संतोष ट्रॉफी : अदनान के गोल से राजस्थान ने तमिलनाडु को हराया, 1-0 से धमाकेदार जीत की दर्ज
राजस्थान की टूर्नामेंट में यह लगातार दूसरी जीत है
राजस्थान ने संतोष ट्रॉफी के फाइनल राउंड में तमिलनाडु को 1-0 से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। गुवाहाटी में खेले गए मुकाबले में मोहम्मद अदनान ने 78वें मिनट में निर्णायक गोल किया। राजस्थान के दो मैचों में छह अंक हैं और अगला मुकाबला 25 जनवरी को पश्चिम बंगाल से होगा।
जयपुर। राजस्थान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गुवाहाटी में खेली जा रही संतोष ट्रॉफी सीनियर राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल राउण्ड के मुकाबले में तमिलनाडु के खिलाफ 1-0 से धमाकेदार जीत दर्ज की। राजस्थान की टूर्नामेंट में यह लगातार दूसरी जीत है। राजस्थान के लिए मैच विजयी गोल 78वें मिनट में मोहम्मद अदनान ने बनाया।
दोनों टीमों के बीच पहला हाफ गोल शून्य बराबरी पर रहा। हालांकि पहले हाफ में पूरे समय राजस्थान ने प्रतिद्वंद्वी टीम पर अपनी दबदबा बनाए रखा लेकिन गोल करने का मौका किसी टीम को नहीं मिला। दूसरे हाफ में राजस्थान टीम ने फिर आक्रामक रुख अपनाते हुए तमिलनाडु पर दबाव बनाया। राजस्थान को आखिर 78वें मिनट में सफलता मिल गई। राजस्थान के ईशान राजोरिया से मिले बेहतरीन क्रॉस पर मोहम्मद अदनान ने बिना कोई गलती किए शानदार गोल दाग टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। इसके बाद राजस्थान के खिलाड़ियों ने अपने किले का मजबूती से बचाव करते हुए इस बढ़त को खेल के अंत तक कायम रखा। राजस्थान का अगला मुकाबला 25 जनवरी को पश्चिम बंगाल से होगा । राजस्थान के अब तक दो मैचों से 6 अंक हैं। उसने पहले मैच में उत्तराखंड को 3-2 से पराजित किया था। राजस्थान की शानदार जीत पर राजस्थान फुटबॉल संघ के अध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह जसोल, महिला विंग की चेयरपर्सन रोशनी टाक और संघ के सचिव दिलीप सिंह ने बधाई दी।

Comment List