संतोष ट्रॉफी : अदनान के गोल से राजस्थान ने तमिलनाडु को हराया, 1-0 से धमाकेदार जीत की दर्ज 

राजस्थान की टूर्नामेंट में यह लगातार दूसरी जीत है

संतोष ट्रॉफी : अदनान के गोल से राजस्थान ने तमिलनाडु को हराया, 1-0 से धमाकेदार जीत की दर्ज 

राजस्थान ने संतोष ट्रॉफी के फाइनल राउंड में तमिलनाडु को 1-0 से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। गुवाहाटी में खेले गए मुकाबले में मोहम्मद अदनान ने 78वें मिनट में निर्णायक गोल किया। राजस्थान के दो मैचों में छह अंक हैं और अगला मुकाबला 25 जनवरी को पश्चिम बंगाल से होगा।

जयपुर। राजस्थान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गुवाहाटी में खेली जा रही संतोष ट्रॉफी सीनियर राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल राउण्ड के मुकाबले में तमिलनाडु के खिलाफ 1-0 से धमाकेदार जीत दर्ज की। राजस्थान की टूर्नामेंट में यह लगातार दूसरी जीत है। राजस्थान के लिए मैच विजयी गोल 78वें मिनट में मोहम्मद अदनान ने बनाया।

दोनों टीमों के बीच पहला हाफ गोल शून्य बराबरी पर रहा। हालांकि पहले हाफ में पूरे समय राजस्थान ने प्रतिद्वंद्वी टीम पर अपनी दबदबा बनाए रखा लेकिन गोल करने का मौका किसी टीम को नहीं मिला। दूसरे हाफ में राजस्थान टीम ने फिर आक्रामक रुख अपनाते हुए तमिलनाडु पर दबाव बनाया। राजस्थान को आखिर 78वें मिनट में सफलता मिल गई। राजस्थान के ईशान राजोरिया से मिले बेहतरीन क्रॉस पर मोहम्मद अदनान ने बिना कोई गलती किए शानदार गोल दाग टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। इसके बाद राजस्थान के खिलाड़ियों ने अपने किले का मजबूती से बचाव करते हुए इस बढ़त को खेल के अंत तक कायम रखा। राजस्थान का अगला मुकाबला 25 जनवरी को पश्चिम बंगाल से होगा । राजस्थान के अब तक दो मैचों से 6 अंक हैं। उसने पहले मैच में उत्तराखंड को 3-2 से पराजित किया था। राजस्थान की शानदार जीत पर राजस्थान फुटबॉल संघ के अध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह जसोल, महिला विंग की चेयरपर्सन रोशनी टाक और संघ के सचिव दिलीप सिंह ने बधाई दी। 

Post Comment

Comment List

Latest News

भजनलाल शर्मा का बयान हास्यास्पद और भटकाने वाला : हम भर्तियों की जांच की कर रहे मांग, गहलोत ने कहा- केवल राजनीति करना भाजपा का उद्देश्य भजनलाल शर्मा का बयान हास्यास्पद और भटकाने वाला : हम भर्तियों की जांच की कर रहे मांग, गहलोत ने कहा- केवल राजनीति करना भाजपा का उद्देश्य
म युवाओं के साथ न्याय के लिए कांग्रेस शासन सहित 11 साल पहले जब से यह खेल शुरू हुआ, तब...
ऑन डिमाण्ड वाहन चुराने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार, 33 दोपहिया वाहन जब्त
गणतंत्र दिवस पर दर्शकों के बीच मोदी : हाथ हिलाकर किया दर्शकों का अभिवादन, झलक पाने के लिए कुर्सियों से खड़े हुए लोग
फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा छह साइबर ठग गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
मध्य प्रदेश में कोयला मालगाड़ी में लगी आग : वैगन से निकलने लगा धुआं, दमकलकर्मियों ने जल्द ही किया काबू
भारत के लोकतंत्र में संविधान की केंद्रीय भूमिका : हर नागरिक का सबसे बड़ा हथियार, राहुल गांधी ने कहा- यह हमारे अधिकारों का सुरक्षा-कवच
दरगाह में शाही कव्वाल पार्टी : शान-ओ-शौकत से ख्वाजा के दर पेश किया बसंत, जुलूस शुरू