गोह जिन को 2-1 से मात देकर सेमीफाइनल में सिंधु
तीसरी बार राष्ट्रमंडल खेलों के सेमीफाइनल में कदम रखा
पुसरला वेंकट सिंधु ने अपनी मलेशियाई प्रतिद्वंद्वी गोह जिन को 3 खेलों के मैच में 19-21, 21-14, 21-18 से हराकर लगातार तीसरी बार राष्ट्रमंडल खेलों के सेमीफाइनल में कदम रखा।
बर्मिंघम। भारत की शीर्ष शटलर पीवी सिंधु ने राष्ट्रमंडल खेलों में मलेशिया की गोह जिन वी को 2-1 से मात देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई, जबकि आकर्षी कश्यप स्कॉटलैंड की कर्स्टी गिलमोर से हारकर बाहर हो गई। पुसरला वेंकट सिंधु ने अपनी मलेशियाई प्रतिद्वंद्वी गोह जिन को 3 खेलों के मैच में 19-21, 21-14, 21-18 से हराकर लगातार तीसरी बार राष्ट्रमंडल खेलों के सेमीफाइनल में कदम रखा। दूसरी ओर भारत की आकर्षी कश्यप को अपने क्वार्टरफाइनल मैच में स्कॉटलैंड की कर्स्टी गिलमोर के हाथों 10-21, 7-21 से हार का सामना करना पड़ा।
Related Posts
Post Comment
Latest News
16 Dec 2025 18:24:38
जेवराती सोना 1200 रुपए टूटकर 1,26,900 रुपए प्रति दस ग्राम रहा। चांदी 500 रुपए फिसलकर 1,97,500 रुपए प्रति किलो रही।...

Comment List