'G-RAM-G’ बिल पर लोकसभा में भारी हंगामा: MGNREGA का नाम बदलने पर शशि थरूर का पहला रिएक्शन, बोलें-महात्मा गांधी की विरासत का अपमान करना सही नहीं
मनरेगा नाम बदलने पर लोकसभा में घमासान
मनरेगा का नाम बदले जाने पर लोकसभा में तीखी बहस हुई। अखिलेश यादव ने विरोध जताया, जबकि शशि थरूर ने इसे महात्मा गांधी का अपमान बताया। सरकार ने आरोप खारिज करते हुए विधेयक पारित कराया।
नई दिल्ली। महात्मा गांधी के नाम पर जारी राष्ट्रीय ग्रामीण रोज़गार योजना “मनरेगा” का बीजेपी द्वारा नाम बदले जाने पर अखिलेश यादव ने आज लोकसभा में विरोध किया। इस दौरान शशि थरूर ने कहा कि जिस राष्ट्रपिता के सामने पूरी दुनिया झुकती है बीजेपी वाले उस महापुरुष का अपमान कर रहे है…ये बहुत ही शर्मनाक बात है।
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने ट्वीट किया कि सरकार का G-RAM-G बिल में MGNREGA का नाम बदलना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा ग्राम स्वराज और रामराज्य कभी प्रतिस्पर्धी नहीं थे, ये गांधीजी की चेतना के दो स्तंभ हैं। इसके आगे शशि थरूर ने कहा, महात्मा गांधी की विरासत का सम्मान करें और बिना कारण विभाजन न बनाएं।
इसके आगे कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, "बिल का नाम सही नहीं है क्योंकि इसमें 2 भाषाओं का इस्तेमाल किया गया है, जबकि संविधान के अनुसार एक ही भाषा का इस्तेमाल होना चाहिए। महात्मा गांधी का नाम हटाना अपने आप में अच्छा नहीं है, लेकिन उन्होंने इसमें 'राम' को शामिल करने के लिए कई भाषाओं का इस्तेमाल किया। यह कोई गंभीर मामला नहीं है। महात्मा गांधी राम राज्य के बारे में बात करते थे और उनके लिए राम राज्य और ग्राम स्वराज का विज़न एक ही था। हमारे देश में राम राज्य तभी आएगा जब ग्राम स्वराज होगा... हम भगवान राम के नाम का इस्तेमाल कई दूसरे संदर्भों में कर सकते हैं, लेकिन महात्मा गांधी का नाम हटाना? इसीलिए मैंने कहा था कि भगवान राम के नाम का अपमान मत करो, लेकिन उन्होंने वही किया..."
शशि थरूर ने कहा, "नए नियमों के अनुसार, कई राज्यों के पास 40% मज़दूरी देने के लिए पैसे नहीं हैं। केरल में सरकार पहले से ही दिवालिया है, जिसका मतलब है कि अगर पैसे नहीं होंगे तो बेरोज़गारी बढ़ेगी... इसका मतलब है कि सरकार ने इस बारे में ठीक से नहीं सोचा और संसद में इस पर अच्छी चर्चा होनी चाहिए..."
दरअसल, लोकसभा में मनरेगा का नाम बदलने को लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विधेयक पेश किया । विपक्ष के ज़ोरदार हंगामे के बीच सदन में विधेयक पारित हो गया । विपक्ष के ज़ोरदार हंगामे के जवाब में शिवराज बोले कि महात्मा गांधी का सरकार पूरा सम्मान करती है । उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में भी कई योजनाओं के नाम बदले गए हैं । विपक्ष पर निशाना साधते हुए शिवराज ने कहा कि कांग्रेस ने जवाहरलाल नेहरू के नाम पर चल रही रोजगार योजना का नाम बदला था तो क्या वो नेहरू का अपमान था ।

Comment List