गुजरात टाइटंस V/S रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: तेवतिया और मिलर ने दिलाई गुजरात को शानदार जीत

मिस्टर फिनिशर राहुल तेवतिया नाबाद 43 और किलर मिलर डेविड मिलर नाबाद 39 की आक्रामक बल्लेबाजी

गुजरात टाइटंस V/S रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: तेवतिया और मिलर ने दिलाई गुजरात को शानदार जीत

कप्तान विराट कोहली 58 और रजत पाटीदार 52 के अर्धशतकों की बदौलत 20 ओवर में छह विकेट पर 170 रन

मुम्बई। मिस्टर फिनिशर राहुल तेवतिया (नाबाद 43) और किलर मिलर डेविड मिलर (नाबाद 39) की आक्रामक बल्लेबाजी तथा दोनों के बीच 79 रन की आतिशी अविजित साझेदारी के दम पर गुजरात टाइटंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के चैलेंज को शनिवार को छह विकेट की जीत से ध्वस्त कर आईपीएल के प्लेऑफ में पहुंचने की तरफ कदम बढ़ा दिया। बेंगलुरु ने पूर्व कप्तान विराट कोहली (58) और रजत पाटीदार (52) के अर्धशतकों की बदौलत 20 ओवर में छह विकेट पर 170 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया जबकि गुजरात ने 19.3 ओवर में चार विकेट पर 174 रन बनाकर नौ मैचों में आठवीं जीत हासिल कर ली और प्लेऑफ में जगह बनाने की दहलीज पर पहुंच गए। तेवतिया और मिलर की जोड़ी ने एक और मुकाबला टाइटंस के नाम कर दिया है। इस सीजन में गुजरात टाइटंस की जीत का कारवां थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोई न कोई बल्लेबाज टाइटंस के लिए जीत को हार के जबड़े से छीन लाता है। आज यह कारनामा तेवतिया और मिलर की जोड़ी ने किया।


40 गेंदों में जोड़े 79 रन
तेवतिया और मिलर ने मात्र 6.4 ओवर में 79 रन ठोककर गुजरात की जीत को एकतरफा बना दिया। तेवतिया ने मात्र 25 गेंदों पर नाबाद 43 रन में पांच चौके और दो छक्के लगाए जबकि मिलर ने 24 गेंदों पर नाबाद 39 रन में चार चौके और एक छक्का लगाया। गुजरात ने अपना चौथा विकेट 13वें ओवर में 95 के स्कोर पर गंवाया था लेकिन इसके बाद इस जोड़ी ने बेंगलुरु को कोई मौका नहीं दिया। बेंगलुरु को इस तरह 10 मैचों में पांचवीं हार का सामना करना पड़ा। लम्बे समय से फॉर्म की तलाश कर रहे विराट ने आखिर फॉर्म हासिल करते हुए 53 गेंदों में छह चौकों और एक छक्के की मदद से 58 रन बनाए जबकि पाटीदार ने 32 गेंदों में पांच चौकों और दो छक्कों के सहारे 52 रन ठोके। कप्तान फाफ डू प्लेसिस का विकेट 11 रन के स्कोर पर गिरने के बाद विराट और पाटीदार ने दूसरे विकेट के लिए 99 रन जोड़े। विराट को मोहम्मद शमी ने परफेक्ट यॉर्कर पर बोल्ड किया। ग्लेन मैक्सवेल ने 18 गेंदों में तीन चौकों और दो छक्कों के सहारे 33 तथा महिपाल लोमरोर ने आठ गेंदों में दो चौकों और एक छक्के की मदद से 16 रन बनाए। लोमरोर पारी की आखिरी गेंद पर आउट हुए।

स्कोर बोर्ड:
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर:     रन गेंद 4 6
विराट कोहली बो. शमी   58 53 6 1
डु प्लेसिस को. साहा बो. सांगवान  0 4 0 0
पाटीदार को. शुभमन बो. सांगवान    52 32 5 2
मैक्सवेल को. राशिद बो. फर्ग्युसन    33 18 3 2
कार्तिक को. शमी बो. राशिद    2 3 0 0
शहबाज अहमद अविजित   2 2 0 0
लोमरोर को. मिलर बो. जोसफ    16 8 2 1
अतिरिक्त :     7
कुल : 20 ओवर में 6 विकेट पर 170 रन.
विकेट पतन : 1-11 (फाफ डु प्लेसिस), 2-110 (रजत पाटीदार), 3-129 (विराट गोहली), 4-138 (दिनेश कार्तिक), 5-150 (मैक्सवेल), 6-170 (लोमरोर).
गेंदबाजी : मोहम्मद शमी 4-0-39-1, प्रदीप सांगवान 4-0-19-2, अल्जारी जोसफ 4-0-42-1, राशिद खान 4-0-29-1, लॉकी फर्ग्युसन 4-0-36-1.
स्कोर बोर्ड:
गुजरात टाइटंस:     रन गेंद 4 6
साहा को. पाटीदार बो. डीसिल्वा   29 22 4 0
शुभमन पगबाधा शहबाज   31 28 3 1
सुदर्शन को. स्थानापन्न बो. डीसिल्वा  20 14 2 0
हार्दिक को. लोमरोर बो. शहबाज  3 5 0 0
डेविड मिलर अविजित 39 24 4 1
राहुल तेवतिया अविजित   43 25 2 2
अतिरिक्त :     9
कुल : 19.3 ओवर में 4 विकेट पर 174 रन.
विकेट पतन : 1-51 (रिद्धिमान साहा), 2-68 (शुभमन गिल), 3-74 (हार्दिक पांड्या), 4-95 (सुदर्शन).
गेंदबाजी : ग्लेन मैक्सवेल 1-0-10-0, मोहम्मद सिराज 4-0-35-0, जोश हेजलवुड 3.3-0-36-0, शहबाज अहमद 3-0-26-2, हर्षल पटेल 4-0-35-0, हसारंगा डीसिल्वा 4-0-28-2.
प्लेयर ऑफ द मैच : राहुल तेवतिया (गुजरात टाइटंस)








Post Comment

Comment List

Latest News

पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब  पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब 
राज्यों में पराली जलाने की कोई घटना सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण का स्तर ऊंचा बना हुआ...
मुरलीपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई : व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार, वसूली का काम करता है आरोपी
कांग्रेस नेताओं के बयान पर भजनलाल शर्मा का पलटवार : पार्टी के झूठ और लूट ने उसे धरातल पर ला दिया, कहा- अपने कर्म पर ध्यान नहीं देते ये लोग 
प्रॉपर्टी कारोबारी की स्कॉर्पियो जलाने की साजिश : सीसीटीवी में कैद बदमाशों की करतूत, पेट्रोल डालकर गाड़ी में लगाई आग 
आप ने भाजपा की चुनावी धांधली को लेकर कांग्रेस की चुप्पी पर उठाए सवाल : सिर्फ अपनी पार्टी के लिए बोलते हैं राहुल गांधी, सौरभ भारद्वाज ने दी इन आरोपों पर बोलने की चुनौती
बेघरों के लिए ढाल बनी सरकार : आश्रय स्थलों का खड़ा किया मजबूत नेटवर्क, रैन बसेरों से 21 हजार से अधिक लोगों को मिल रहा सहारा
कांग्रेस ने संजय गांधी को दी श्रद्धांजलि, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चित्र पर अर्पित किए पुष्प