आरसीए सीनियर चैलेंजर ट्रॉफी : करण-राजवीर के शतकों से टीम ई का विशाल स्कोर
टीम बी ने सुमित गोदारा (162) के शतक से 342 रन बनाए थे
टीम ई ने आरसीए सीनियर चैलेंजर ट्रॉफी के मुकाबले में टीम एफ के खिलाफ अपनी पहली पारी में 519 रनों का विशाल स्कोर बनाया।
जयपुर। करण लाम्बा (177) और राजवीर सिंह (128) के शतकों की बदौलत टीम ई ने जयपुरिया ग्राउंड पर खेले गए आरसीए सीनियर चैलेंजर ट्रॉफी के मुकाबले में टीम एफ के खिलाफ अपनी पहली पारी में 519 रनों का विशाल स्कोर बनाया।
दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक टीम एफ ने 79 रनों पर ही अपने 3 बहुमूल्य विकेट खो दिए। टीम ई के लिए विशाल (51) ने भी अर्द्धशतक लगाया जबकि गणपत लाल और नवीन ने 3-3 विकेट लिए। केएल सैनी स्टेडियम पर खेले गए दूसरे मैच में यश कोठारी (90) और मिलिंद पाटीदार (75) के अर्द्धशतकों की मदद से टीम एच ने खेल समाप्ति तक 9 विकेट पर 286 रन बना टीम जी के खिलाफ पहली पारी के आधार पर 45 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की। इससे पूर्व टीम जी की पारी 241 रनों में सिमट गई। राज शर्मा ने सर्वाधिक 89 रन बनाए। अनंतम ग्राउंड पर अमोल चेलानी (131) के शतक की मदद से टीम डी ने टीम सी के खिलाफ 351 रन बनाए। जवाब में टीम सी ने कुणाल सिंह राठौर (60) की फिफ्टी की मदद से 6 विकेट पर 251 रन बनाए। सोनी ग्राउंड पर टीम ए ने राम मोहन (92) की शानदार पारी की मदद से टीम बी के खिलाफ स्टंप्स तक 3 विकेट पर 203 रन बना लिए थे। इससे पूर्व टीम बी ने सुमित गोदारा (162) के शतक से 342 रन बनाए थे।

Comment List