एचसीएल इंडिया स्क्वैश टूर का पहला चरण : जोशना और निरुपमा हटीं, मिस्र के यासिन और नूर को मिली शीर्ष वरीयता
राजस्थान की छवि को मुख्य ड्रॉ में मिली जगह
एचसीएल इंडिया स्क्वैश टूर 2025 के पहले चरण में मिस्र के यासिन शोहदी और नूर खफागी को क्रमश: पुरुष और महिला वर्ग में शीर्ष वरीयता दी गई है।
जयपुर। स्क्वैश रैकेट फेडरेशन ऑफ इंडिया और एचसीएल के संयुक्त तत्वावधान में शुरू होने वाले एचसीएल इंडिया स्क्वैश टूर 2025 के पहले चरण में मिस्र के यासिन शोहदी और नूर खफागी को क्रमश: पुरुष और महिला वर्ग में शीर्ष वरीयता दी गई है। भारत की स्टार स्क्वैश प्लेयर जोशना चिनप्पा और निरुपमा दुबे के टूनार्मेंट की शुरूआत से ठीक एक दिन पहले अपना नाम वापस लेने से राजस्थान की छवि सारण को मेन ड्रॉ में जगह मिल गई। स्क्वैश रैकेट फेडरेशन ऑफ इंडिया की उपाध्यक्ष सुरभि मिश्रा के अनुसार सोमवार से शुरू हो रहे मुकाबलों में मिस्र के यासिन शोहदी को शीर्ष वरीयता दी गई है। वहीं जापान के टोमो एंडो को दूसरी, श्रीलंका के रविन्दु लक्सिरी को तीसरी वरीयता मिली है। पुरुष वर्ग के शीर्ष आठ में सूरज कुमार चन्द एकमात्र भारतीय हैं, जिन्हें छठी वरीयता दी गई है।
भारत के राहुल बैथा, आर्यवीर दीवान, अयान वजीर अली और दिवाकर सिंह भी अपनी चुनौती पेश करेंगे। महिला वर्ग में भी मिस्र की नूर खफागी टॉप सीड हैं। वहीं मिस्र की ही मेन्ना वलीद को दूसरी, जापान की अकारी मिडोरिकावा को तीसरी और मलेशिया की गो झी शुआन को चौथी वरीयता दी गई है। शीर्ष आठ खिलाड़ियों में शामिल चार भारतीय खिलाड़ियों तन्वी खन्ना को पांचवीं, अंजली सेमवाल को छठी वरीयता दी गई है। महिला वर्ग के मेन ड्रॉ में भारत की कुल 17 खिलाड़ी हैं, जिनमें सान्वी बतर, पूजा आरती, अराधना कस्तूरी राज, अनिका दुबे, तनिष्का जैन, आराधना पोड़वाल, सान्या बत्स और उन्नति त्रिपाठी आदि शामिल हैं।

Comment List