नवीन महाजन की अगुवाई में आईएएस टीम ने 8वीं बार जीता सीएस टेनिस खिताब
बैडमिंटन में चिकित्सा सेवा और लेखा सेवा चैंपियन
आईएएस टीम के नवीन महाजन और शरद मेहरा की जोड़ी ने वेटरन्स डबल्स के खिताबी मुकाबले में आईपीएस टीम की सौरभ श्रीवास्तव और डा. रवि की जोड़ी को 9-3 से पराजित किया।
जयपुर। राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष नवीन महाजन की अगुवाई में आईएएस टीम ने सोमवार को यहां एसएमएस स्टेडियम कोर्ट्स पर आईपीएस टीम को पराजित कर लगातार 8वीं बार राजस्थान सिविल सर्विसेज सीएस चैलेंजर कप टेनिस प्रतियोगिता का खिताब जीत लिया। आईएएस टीम के नवीन महाजन और शरद मेहरा की जोड़ी ने वेटरन्स डबल्स के खिताबी मुकाबले में आईपीएस टीम की सौरभ श्रीवास्तव और डा. रवि की जोड़ी को 9-3 से पराजित किया। ओपन डबल्स के फाइनल में नवीन महाजन और रवि जैन की जोड़ी ने आईपीएस सुधीर चौधरी और जय यादव की जोड़ी को 9-0 से शिकस्त दे खिताब पर कब्जा किया। आईएएस टीम में विष्णुचरण मलिक, हिमांशु गुप्ता, सिद्धार्थ पलानीचामी और खुशाल यादव भी शामिल हैं।
बैडमिंटन में चिकित्सा सेवा और लेखा सेवा चैंपियन
सीएस चैलेन्जर कप बैडमिटन के पुरुष वर्ग में चिकित्सा सेवा टीम ने पशुपालन विभाग टीम को हरा खिताब जीता, वहीं महिला वर्ग में लेखा सेवा की टीम ने चिकित्सा सेवा टीम को हरा खिताब अपने नाम किया। पुरुष वर्ग की विजेता टीम में डा. राजेश गोयल, डा. पुनीत भार्गव, डा. सुनील कुमार रावत, डा. अनिल यादव, डा. आशीष जैन, डा. मुकेश कुमार और डा. जगदीश चौधरी शामिल हैं, वहीं महिला वर्ग की विजेता टीम में संध्या शर्मा, नेहा टाक, इला जैन और कृतिका यादव शामिल हैं।

Comment List