Asian Games 2023: भारत और श्रीलंका में खिताबी टक्कर आज
फाइनल सुबह 11.30 बजे से
भारत और श्रीलंका ने रविवार को एशियाई खेलों के महिला क्रिकेट टी-20 मुकाबले के फानइल में प्रवेश कर लिया। इन दोनों के बीच खितबी टक्कर सोमवार को होगी।
हांगझोउ। भारत और श्रीलंका ने रविवार को एशियाई खेलों के महिला क्रिकेट टी-20 मुकाबले के फानइल में प्रवेश कर लिया। इन दोनों के बीच खितबी टक्कर सोमवार को होगी। भारत ने पहले सेमीफाइनल में बांग्लादेश महिला टीम को आसानी से 8 विकेट से हराया। जबकि दूसरे सेमीफाइनल में श्रीलंका ने पाकिस्तान को 6 विकेट से शिकस्त दे फाइनल में भारत से भिड़ने का हक हासिल किया। रविवार की सुबह झेजियांग यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी पिंगफेंग क्रिकेट मैदान में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 17.5 ओवर में 51 रन ही बना सकी। जवाब में भारत ने 8.5 ओवर में ही 2 विकेट पर 52 रन बना आसान जीत के साथ फाइनल में प्रवेश किया।
पूजा ने पहले ओवर में झटके पांच विकेट
बांग्लादेश की टीम को भारतीय गेंदबाज पूजा वस्त्रकर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले ही ओवर की पहली और पांचवी गेंद पर दो झटके दिये। उसके पूजा वस्त्राकर अपने स्पेल के तीसरे ओवर में शोभना मोस्तरी को आउट कर भारत को तीसरी सफलता दिलाई।

Comment List