विजय हजारे ट्रॉफी, शार्दुल और मुलानी के दम पर मुम्बई ने छत्तीसगढ़ को 9 विकेट से हराया

उत्तराखंड ने पंजाब को हराया 

विजय हजारे ट्रॉफी, शार्दुल और मुलानी के दम पर मुम्बई ने छत्तीसगढ़ को 9 विकेट से हराया

विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई ने शार्दुल ठाकुर और शम्स मुलानी की घातक गेंदबाजी तथा अंगकृष रघुवंशी और सिद्धेश लाड की नाबाद पारियों से छत्तीसगढ़ को नौ विकेट से हराया। अन्य मैचों में ललित यादव के शतक से गोवा ने सिक्किम को हराया, हिमाचल ने महाराष्ट्र को सात रन से और उत्तराखंड ने पंजाब को पांच विकेट से मात दी।

जयपुर। शार्दुल ठाकुर (चार विकेट) और शम्स मुलानी (पांच विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी के बाद अंगकृष रघुवंशी (नाबाद 68) और सिद्धेश लाड (नाबाद 48)  के शानदार प्रदर्शन की बदौलत मुम्बई ने विजय हजारे ट्रॉफी एलीट ग्रुप सी मुकाबले में छत्तीसगढ़ को 156 गेंदें शेष रहते नौ विकेट से हरा दिया है।

टॉस जीतकर मुम्बई ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। शार्दुल ठाकुर (13 पर चार विकेट) और शम्स मुलानी (31 पर पांच विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर मुम्बई ने छत्तीसगढ़ को 38.1 ओवर में 142 के स्कोर पर समेट दिया। छत्तीसगढ़ के लिए कप्तान अमनदीप खरे (68) और अजय मंडल (46) ही जुझारू बल्लेबाजी का प्रदर्शन कर सके। शेष नौ बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सके। इसके बाद 143 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुम्बई ने 24 ओवर में एक विकेट पर 144 रन बनाकर मुकाबला नौ विकेट से अपने नाम कर लिया। सलामी बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी और इशान मुलचंदानी ने पहले विकेट के लिए 42 रन जोड़े। नौवें ओवर में हर्ष यादव ने इशान मुलचंदानी (19) को आउट कर छत्तीसगढ़ को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद सिद्धेश लाड ने अंगकृष रघुवंशी के साथ 102 रनों की अटूट साझेदारी कर अपनी टीम को जीत दिला दी। अंगकृष रघुवंशी 68 और सिद्धेश लाड 48 रन बनाकर नाबाद रहे।

गोवा की जीत में ललित का शतक :

केएल सैनी स्टेडियम पर गोवा ने ललित यादव (131) की शानदार शतकीय पारी की बदौलत सिक्किम को 62 रनों से शिकस्त दी। गोवा ने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट पर 309 रन बनाए। ललित यादव ने 111 गेंदों पर 14 चौकों की मदद से 131 रनों की पारी खेली। सिक्किम के पलजोर तमांग और गुरिन्दर सिंह ने 2-2 विकेट लिए। जवाब में सिक्किम की टीम 50 ओवर में 7 विकेट पर 247 रन ही बना सकी।

Read More विजय हजारे ट्रॉफी : मुम्बई की जीत में सरफराज खान का तूफानी शतक, गोवा को 87 रनों से हराया

हिमाचल ने महाराष्ट्र को 7 रन से शिकस्त दी :

Read More ओएन दीक्षित जयपुर जिला बैडमिंटन : राशि बनी अंडर-11 चैंपियन, पद्मजा 2 वर्गों के फाइनल में, मुदित ने किया उलटफेर

एसएमएस स्टेडियम पर ग्रुप ए मैच में हिमाचल प्रदेश ने महाराष्ट्र को 7 रनों से हरा दिया। हिमाचल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पुखराज मान (110) की शतकीय पारी की बदौलत 271 रनों का स्कोर खड़ा किया। महाराष्ट्र के रामकृष्ण घोष ने 42 रन देकर सात विकेट झटके। जवाब में महाराष्ट्र की टीम 50 ओवर में 9 विकेट पर 264 रन ही बना सकी। अंकित बावने ने टीम के सिए सबसे ज्यादा 97 रन बनाए। हिमाचल के रोहित कुमार, आर्यमन सिंह और मृदुल सुरॉच ने दो-दो विकेट लिए।

Read More एशेज सीरीज : वर्षा प्रभावित टेस्ट में इंग्लैंड ने पहले दिन बनाए 3 पर 211 रन, हैरी ब्रुक और जो रूट के नाबाद अर्द्धशतक

उत्तराखंड ने पंजाब को हराया :

जयपुर में खेले एक अन्य मैच में उत्तराखंड ने अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अभिषेक शर्मा की पंजाब टीम को 5 विकेट से शिकस्त दी। पंजाब ने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट पर 269 रन बनाए। सलील अरोड़ा 65 रन बनाकर रिटायर हर्ट हुए, जबकि कृष भगत ने 51 रन बनाए। कप्तान अभिषेक शर्मा 30, प्रभसिमरन सिंह 28 और गुरनूर बरार 25 रन बनाकर आउट हुए। उत्तराखण्ड ने कप्तान कुणाल चंदेला (118) की शतकीय पारी और शाश्वत दंगवाल की नाबाद 51 रनों की पारियों की बदौलत 14 गेंद शेष रहते 5 विकेट पर 270 रन बना जीत हासिल कर ली। 

 

Post Comment

Comment List

Latest News

मनरेगा में पहले काम के बदले बजट और अब बजट के बदले काम : जूली मनरेगा में पहले काम के बदले बजट और अब बजट के बदले काम : जूली
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने मनरेगा योजना के नाम और स्वरूप में बदलाव को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा।...
आंध्र प्रदेश में भीषण हादसा, ओएनजीसी कुएं से भारी गैस रिसाव, पूरे इलाके में मची सनसनी
हनुमानगढ़ जिले में कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए 10 तक अवकाश, आदेश की सख्ती से पालना के दिए निर्देश 
परवन वृहद सिंचाई परियोजना के लिए भूमि अवाप्ति की अधिसूचना जारी, परवन सिंचाई परियोजना को मिली रफ्तार
राजस्थान विश्वविद्यालय में अंबेडकर पीठ समाप्त करने के विरोध में NSUI का उग्र प्रदर्शन, जानें पूरा मामला 
फ्रांस: नए सामाजिक सुरक्षा बजट के विरोध में निजी डॉक्टरों की 10 दिनी हड़ताल शुरू, स्वास्थ्य सेवाएं चरमराईं
एसबीआई लाइफ की पहल: उदयन एनजीओ की बच्चियों ने महिला क्रिकेट टीम से की मुलाकात