विनायक अंडर-17 कप सेमिफाइनल : आदित्य सैनी के शतक से नारायणा-एडी की आसान जीत
मैन ऑफ द मैच विकास मंजू रहे
विनायक क्रिकेट ग्रांउड निमेडा द्वारा आयोजित विनायक अंडर-17 क्रिकेट कप मे गुरुवार को नारायणा-एडी व जी आर क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया, जिसमें नारायणा एकेडमी 3 रन से विजयी हुयी
जयपुर। विनायक क्रिकेट ग्रांउड निमेडा द्वारा आयोजित विनायक अंडर-17 क्रिकेट कप मे गुरुवार को नारायणा-एडी व जी आर क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया, जिसमें नारायणा एकेडमी 3 रन से विजयी हुयी। इस में नारायणा एकेडमी ने पहले खेलते हुए 45 ओवर में 9 विकेट होकर 293 रन बनाये, जिसमें आदित्य सैनी ने 106 रन, श्रीवासन सेन ने 78 रन व विकास मंजू ने 5 विकेट लिए।
जवाब मे जी आर क्रिकेट एकेडमी ने 44.5 ओवर में ऑल आउट हो गए, जिसमें सचिन जाट ने शानदार 136 रन(102गेंद 20 चौके 1 छक्के), व प्रथम देवासी 71 रन तथा अर्श रावत 3 विकेट लिए। इस मैच के मैन ऑफ द मैच विकास मंजू रहे।
Related Posts
Post Comment
Latest News
13 Mar 2025 17:02:34
केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने देशवासियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि रंगों...
Comment List