वीनू मांकड़ ट्रॉफी अंडर-19 क्रिकेट : राजस्थान की जीत में कुशाग्र, हनी प्रताप व अभिषेक चमके
मोहम्मद अनस 23 रन बनाकर पवेलियन लौट गए
वीनू मांकड़ ट्रॉफी अंडर-19 में कुशाग्र ओझा (61) की अर्द्धशतकीय पारी और हनी प्रताप सिंह (3/43), अभिषेक (3/25) की घातक गेंदबाजी से राजस्थान ने महाराष्ट्र को 34 रन से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने 193/8 रन बनाए, जिसके जवाब में महाराष्ट्र की टीम 159 रन पर सिमट गई। भव्यराज 43 और जतिन 25 पर नाबाद रहे।
जयपुर। कुशाग्र ओझा (61) के अर्द्धशतक के बाद हनी प्रताप सिंह (43 पर 3) और अभिषेक (25 पर 3) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत राजस्थान ने रांची में वीनू मांकड़ ट्रॉफी अंडर-19 क्रिकेट में बुधवार को महाराष्ट्र को 34 रनों से पराजित कर दिया। राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में आठ विकेट पर 193 रन बनाए। जवाब में महाराष्ट्र की टीम 37.1 ओवर में 159 रनों पर सिमट गई।
इससे पूर्व राजस्थान अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों जयवर्धन सिंह (शून्य) और शिफान खान (1) के विकेट महज 4 रन के स्कोर पर गंवा दिए। विकेटों के गिरने का सिलसिला इसके बाद भी नहीं थमा और राजस्थान की आधी टीम 53 के स्कोर तक पवेलियन लौट गई। हर्ष दगड़ी 18, रजत बघेल शून्य और मोहम्मद अनस 23 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। राजस्थान का छठा विकेट 76 के स्कोर पर गिरा। ऐसे विपरीत हालात में कुशाग्र ओझा ने मोर्चा संभाला और कप्तान भव्यराज के साथ आठवें विकेट के लिए 63 रनों की साझेदारी की। कुशाग्र (61) सातवें विकेट के रूप में आउट हुए। उन्होंने 90 गेंदों पर छह चौके और एक छक्का लगाया। अभिषेक (4) भी ज्यादा देर नहीं टिके। इसके बाद भव्यराज और जतिन ने राजस्थान का स्कोर 193 रनों तक पहुंचाया। भव्यराज 68 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से 43 रन बनाकर नाबाद रहे। उनके साथ जतिन 15 गेंदों पर दो चौके और एक छक्के सहित 25 रन बना अविजित लौटे।

Comment List