आईपीएल-2025 : आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला, विराट कोहली की फॉर्म ने बढ़ाई दिल्ली कैपिटल्स की चिन्ता
बल्लेबाजों के लिए बेहतरीन साबित होगा विकेट
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और शानदार फॉर्म में चल रही दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के बीच मुकाबला होगा।
बेंगलुरु। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 सीजन में एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और शानदार फॉर्म में चल रही दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के बीच मुकाबला होगा। विराट का फॉर्म में होना दिल्ली के लिए चिंता का सबब बन सकता है। कल के मैच में निगाहें इस सीजन में शानदार फॉर्म में चल रही आरसीबी की धड़कन कहे जाने वाले विराट कोहली पर होंगी। पूर्व भारतीय कप्तान ने अभी तक इस सीजन के चार मैचों में 54.66 की शानदार औसत और 143.85 की स्ट्राइक रेट से 167 रन बनाए हैं। चिन्नास्वामी के विकेट पर विराट की महारत जगजाहिर है। विराट आईपीएल में इस मैदान पर 3,000 से ज्यादा रन बनाकर शीर्ष क्रम में हैं।
तालिका में तीसरे स्थान पर है आरसीबी :
इस सीजन में आरसीबी फिलहाल चार मैचों में तीन जीत के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान काबिज है। वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस पर 12 रन की रोमांचक जीत के बाद आरसीबी इस मुकाबले में विजय अभियान को बरकरार रखने के लिए मैदान में उतरेगी। पिछले मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने विराट (42 गेंदों पर 67 रन), रजत पाटीदार (32 गेंदों पर 64 रन) और जितेश शर्मा (19 गेंदों पर नाबाद 40 रन) के योगदान की बदौलत 221/5 का बड़ा स्कोर खड़ा किया। हालांकि उनके गेंदबाजों ने धैर्य का परिचय दिया और क्रुणाल पांड्या के चार विकेट टीम के लिए निर्णायक साबित हुए।
इस बार संतुलित है टीम :
बल्लेबाजी पर अत्यधिक निर्भरता के लिए लंबे समय से आलोचना झेल रही बेंगलुरु की टीम इस सीजन में संतुलन में दिख रही है। इस बार जोश हेजलवुड ने गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने चार मैचों में 7.76 की दर से 8 विकेट लिए हैं। वहीं यश दयाल और क्रुणाल पांड्या ने भी गेंदबाजी में अपने हाथ दिखाए हैं, जबकि भुवनेश्वर कुमार के अनुभव ने नई गेंद पर बहुत नियंत्रित होकर गेंदबाजी की है।
बल्लेबाजों के लिए बेहतरीन साबित होगा विकेट :
बेंगलुरु स्थित चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए बेहतरीन साबित होगी। छोटी बाउंड्री और सपाट सतह के कारण इस मैदान पर उच्च स्कोर देखने को मिल सकता है। यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमें आमतौर पर 200 से अधिक का स्कोर बनाने का लक्ष्य रखेगी।

Comment List