हम बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाए, टीम को और बेहतर होना होगा : ऋषभ पंत
दक्षिण अफ्रीका की टीम निश्चित तौर पर हावी रही
दूसरे टेस्ट में मिली हार पर भारतीय कप्तान ऋषभ पंत ने स्वीकार किया कि टीम बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाई। उन्होंने इसे निराशाजनक बताते हुए कहा कि टीम को और मजबूत होकर लौटना होगा। पंत ने दक्षिण अफ्रीका की बेहतरीन क्रिकेट की सराहना करते हुए कहा कि घरेलू परिस्थितियों में भी विपक्ष को हल्के में नहीं लिया जा सकता, क्योंकि वे पूरे मैच में हावी रहे।
गुवाहाटी। भारतीय टीम के कप्तान ऋषभ पंत ने दूसरे टेस्ट में मिली हार पर कहा कि एक खिलाड़ी और टीम के तौर पर हम बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाए। पंत ने कहा कि यह निराशा-जनक है, लेकिन एक टीम के तौर पर हमें बेहतर रहना होगा। विपक्षी टीम को भी श्रेय जाता है, जिस तरह से उन्होंने इतनी अच्छी क्रिकेट खेली।
दक्षिण अफ्रीका की टीम निश्चित तौर पर हावी रही, लेकिन घर पर खेलते हुए भी आप विपक्षी टीम को हल्के में नहीं ले सकते। उन्होंने बेहतर क्रिकेट खेली।

Comment List