कोच बदला तो टीम का अन्दाज बदल गया, राजस्थान यूनाइटेड ने शिलांग लाजोंग को 4-0 से हरा पिछली हार का बदला चुकाया

राजस्थान यूनाइटेड की वापसी

कोच बदला तो टीम का अन्दाज बदल गया, राजस्थान यूनाइटेड ने शिलांग लाजोंग को 4-0 से हरा पिछली हार का बदला चुकाया

राजस्थान यूनाइटेड फुटबाल क्लब (आरयूएफसी) टीम नए कोच विकास यादव के नेतृत्व में नये अन्दाज में नजर आई।

जयपुर। राजस्थान यूनाइटेड फुटबाल क्लब (आरयूएफसी) टीम नए कोच विकास यादव के नेतृत्व में नये अन्दाज में नजर आई। पूरी तरह आक्रामक अन्दाज में खेली मेजबान आरयूएफसी ने विद्याधर नगर स्टेडियम के फुटबाल ग्राउण्ड में मेहमान शिलांग लाजोंग एफसी को 4-0 से पराजित कर दिया। हाफ टाइम तक आरयूएफसी 1-0 से बढ़त बनाए हुए थी। इसके साथ ही आरयूएफसी ने लाजोंग के खिलाफ मिली 8-0 की बड़ी हार का बदला भी चुका दिया। मेहमान टीम पूरे मैच में बिखरी नजर आई। न तो डिफेंस मजबूत दिखा और न ही अटैक में कोई धार देखने को मिली।

इन्होंने किए गोल :

राजस्थान यूनाइटेड के लिए अबहाष थापा ने फर्स्ट हाफ के इंजरी टाइम (45+2) में गोल किया। दूसरे हाफ में मार्तंड रैना ने 50वें मिनट, सीमिनमांग मंचोंग ने 54वें मिनट और प्रांजल भूमिज ने 76वें मिनट में टीम के लिए गोल दागा। 

लाजोंग की उम्मीदों को झटका :

Read More आरयूएफसी और जर्मन फुटबॉल क्लब के बीच करार, राजस्थान के खिलाड़ी जर्मनी में लेंगे कोचिंग

इस हार से शिलॉन्ग लाजोंग की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है। वह 19 मैचों से 26 अंकों के साथ सातवें स्थान पर है और शीर्ष पर मौजूद चर्चिल ब्रदर्स से आठ अंक पीछे है। लाजोंग को पिछले मैच में चर्चिल ब्रदर्स के खिलाफ 1-6 की करारी हार का सामना करना पड़ा था। इस हार के साथ लाजोंग की खिताबी दौड़ लगभग खत्म हो गई है। 

Read More योनेक्स स्विस ओपन सुपर 300 बैडमिंटन टूनार्मेंट : शंकर ने एंडर्स को हरा किया उलटफेर

राजस्थान यूनाइटेड की वापसी :

Read More रणजी ट्रॉफी में डेब्यू किया तो अरविन्द सिंह के सामने दूसरे छोर पर पिता भगवत सिंह मौजूद थे, क्रिकेट की नॉलेज ऐसी कि दिलीप वेंगसरकर भी नतमस्तक हो गए

राजस्थान यूनाइटेड ने लगातार दो हार के बाद जोरदार वापसी की है। टीम आज नये कोच विकास रावत के नेतृत्व में मैदान पर उतरी। इस जीत से टीम का आत्मविश्वास बढ़ा और वह 19 मैचों में 27 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर पहुंच गई। इसके साथ ही राजस्थान यूनाइटेड ने पहले चरण में शिलॉन्ग लाजोंग से मिली 0-8 की करारी हार का बदला भी चुकता कर लिया। राजस्थान यूनाइटेड की इस जीत ने न सिर्फ उसकी स्थिति मजबूत की है, बल्कि उसे खिताब की दौड़ में बने रहने की गणितीय संभावना भी दे दी है। मैच के दौरान विधायक बालमुकुन्द आचार्य, आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक रामप्रसाद, पूर्व विधायक मोहन लाल गुप्ता अतिथि के रूप में मौजूद थे। राजस्थान यूनाइटेड फुटबाल क्लब के चेयरमैन केके टाक और डायरेक्टर रोशनी टाक ने अतिथियों का स्वागत किया। 

Post Comment

Comment List

Latest News

निर्माण मजदूरों के प्रतिनिधिमंडल ने राहुल गांधी से की मुलाकात : कानूनी अधिकारों और उनके काम से जुड़ी समस्याओं पर की चर्चा,  सम्मेलन करने पर बनी सहमति  निर्माण मजदूरों के प्रतिनिधिमंडल ने राहुल गांधी से की मुलाकात : कानूनी अधिकारों और उनके काम से जुड़ी समस्याओं पर की चर्चा, सम्मेलन करने पर बनी सहमति 
प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने राहुल गांधी जी से निर्माण मजदूरों के सामाजिक सुरक्षा, कानूनी अधिकारों और उनके काम से जुडी...
पूर्ववर्ती सरकारों के कारण नहीं बढ़ा सीमावर्ती क्षेत्र में पर्यटन, बंदिशों को हल्का कर पर्यटन गतिविधियां बढ़ाने की दिशा में हो रहे है कार्य :  शेखावत 
अवैध मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार : 30 लाख रुपए का मादक पदार्थ बरामद, बाइक जब्त 
हरियाणा में राष्ट्रीय राजमार्ग पर सफर करना पड़ेगा महंगा : एनएचएआई ने की टोल टैक्स बढ़ाने की तैयारी, सैलजा ने कहा-  4 से 5 फीसदी की होगी बढ़ोतरी
भगवान झूलेलालजी की शोभायात्रा 29 को धूमधाम से निकलेगी, शोभायात्रा में कई आकर्षक झांकियां, बैंडबाजे, सिंधी शहनाई, बहिराणा साहिब, हाथी, घोड़े होंगे शामिल
सुमन का महाराणा सांगा को लेकर दिया बयान निंदनीय, सार्वजनिक रूप से मांगनी चाहिए माफी : दीया
छत्तीसगढ़ में 22 हार्ड-कोर नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण : 11 लाख रुपए का ईनाम था घोषित, आईडी ब्लास्ट और आगजनी के अपराधों में रहे है शामिल