कोच बदला तो टीम का अन्दाज बदल गया, राजस्थान यूनाइटेड ने शिलांग लाजोंग को 4-0 से हरा पिछली हार का बदला चुकाया

राजस्थान यूनाइटेड की वापसी

कोच बदला तो टीम का अन्दाज बदल गया, राजस्थान यूनाइटेड ने शिलांग लाजोंग को 4-0 से हरा पिछली हार का बदला चुकाया

राजस्थान यूनाइटेड फुटबाल क्लब (आरयूएफसी) टीम नए कोच विकास यादव के नेतृत्व में नये अन्दाज में नजर आई।

जयपुर। राजस्थान यूनाइटेड फुटबाल क्लब (आरयूएफसी) टीम नए कोच विकास यादव के नेतृत्व में नये अन्दाज में नजर आई। पूरी तरह आक्रामक अन्दाज में खेली मेजबान आरयूएफसी ने विद्याधर नगर स्टेडियम के फुटबाल ग्राउण्ड में मेहमान शिलांग लाजोंग एफसी को 4-0 से पराजित कर दिया। हाफ टाइम तक आरयूएफसी 1-0 से बढ़त बनाए हुए थी। इसके साथ ही आरयूएफसी ने लाजोंग के खिलाफ मिली 8-0 की बड़ी हार का बदला भी चुका दिया। मेहमान टीम पूरे मैच में बिखरी नजर आई। न तो डिफेंस मजबूत दिखा और न ही अटैक में कोई धार देखने को मिली।

इन्होंने किए गोल :

राजस्थान यूनाइटेड के लिए अबहाष थापा ने फर्स्ट हाफ के इंजरी टाइम (45+2) में गोल किया। दूसरे हाफ में मार्तंड रैना ने 50वें मिनट, सीमिनमांग मंचोंग ने 54वें मिनट और प्रांजल भूमिज ने 76वें मिनट में टीम के लिए गोल दागा। 

लाजोंग की उम्मीदों को झटका :

Read More जूनियर एशियाई मुक्केबाजी में भारत की विजयी शुरूआत

इस हार से शिलॉन्ग लाजोंग की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है। वह 19 मैचों से 26 अंकों के साथ सातवें स्थान पर है और शीर्ष पर मौजूद चर्चिल ब्रदर्स से आठ अंक पीछे है। लाजोंग को पिछले मैच में चर्चिल ब्रदर्स के खिलाफ 1-6 की करारी हार का सामना करना पड़ा था। इस हार के साथ लाजोंग की खिताबी दौड़ लगभग खत्म हो गई है। 

Read More राजस्थान खेल परिषद की तीन एकेडमियों की ट्रायल में पहुंचे मात्र 51 खिलाड़ी, 45 खिलाड़ी हैं लेने 

राजस्थान यूनाइटेड की वापसी :

Read More आईपीएल-2025 : एलएसजी के खिलाफ मुकाबले से पहले द्रविड़ ने दिए बदलाव के संकेत, कप्तान संजू सैमसन पर फैसला स्कैन रिपोर्ट पर निर्भर

राजस्थान यूनाइटेड ने लगातार दो हार के बाद जोरदार वापसी की है। टीम आज नये कोच विकास रावत के नेतृत्व में मैदान पर उतरी। इस जीत से टीम का आत्मविश्वास बढ़ा और वह 19 मैचों में 27 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर पहुंच गई। इसके साथ ही राजस्थान यूनाइटेड ने पहले चरण में शिलॉन्ग लाजोंग से मिली 0-8 की करारी हार का बदला भी चुकता कर लिया। राजस्थान यूनाइटेड की इस जीत ने न सिर्फ उसकी स्थिति मजबूत की है, बल्कि उसे खिताब की दौड़ में बने रहने की गणितीय संभावना भी दे दी है। मैच के दौरान विधायक बालमुकुन्द आचार्य, आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक रामप्रसाद, पूर्व विधायक मोहन लाल गुप्ता अतिथि के रूप में मौजूद थे। राजस्थान यूनाइटेड फुटबाल क्लब के चेयरमैन केके टाक और डायरेक्टर रोशनी टाक ने अतिथियों का स्वागत किया। 

Post Comment

Comment List

Latest News

4 हजार की रिश्वत लेते पटवारी रंगे हाथों गिरफ्तार, रिश्वत के पैसे बरामद 4 हजार की रिश्वत लेते पटवारी रंगे हाथों गिरफ्तार, रिश्वत के पैसे बरामद
राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने भरतपुर जिले के पटवारी हल्का चक नम्बर 3 के पटवारी तुलाराम को एक...
उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने पीएम मोदी से की बात, कहा- अमेरिका इस कठिन घड़ी में भारत के लोगों के साथ खड़ा है
हिट एण्ड रन : कार चालक ने मां के साथ जा रही बच्ची को उड़ाया, बच्ची की हालत नाजुक
आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में पूरा देश एकजुट, आतंकवादियों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाए : जूली
हमलावरों के साथ साथ साजिश रचने वालों को भी जल्द दिया जायेगा मुंहतोड़ जवाब : राजनाथ
बीएसएनएल के ग्राहक सेवा माह के अंतर्गत विशेष शिविर कल लगेगा, तकनीकी और वित्त अधिकारियों की एक टीम रहेगी उपस्थित 
नवगठित 25 नगर पालिकाओं के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और प्रशासक नियुक्त, वार्ड पंच अब नगर पालिका के वार्ड सदस्य के रूप में करेंगे कार्य