विंबलडन टेनिस : नोवाक जोकोविच 16वीं बार क्वार्टर फाइनल में, भारत के युकी-गैलोवे की जोड़ी हारी
सबालेंका की संघर्षपूर्ण जीत
सर्बिया के टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच विम्बलडन-2025 के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं।
विम्बलडन। सर्बिया के टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच विम्बलडन-2025 के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। उन्होंने सोमवार रात को राउंड ऑफ 16 मैच में ऑस्ट्रेलिया के 11वीं वरीयता प्राप्त एलेक्स डी मिनॉर को 1-6, 6-4, 6-4, 6-4 से हराया। 38 साल के जोकोविच ने 16वीं बार इस टूनार्मेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में सफल हो गए है। अब उनका मुकाबला इटली के फ्लावियो कोबोली से होगा।
अल्काराज, फ्रिट्ज और नोरी भी अंतिम आठ में :
जोकोविच के अलावा, अमेरिका के टेलर फ्रिट्ज, रूस के कारेन खचानोव, ब्रिटेन के कैमरून नोरी और स्पेन के कार्लोस अल्काराज भी अंतिम आठ में पहुंच गए हैं। महिला वर्ग में शीर्ष वरीयता की एरिना सबालेंका, जर्मनी की लौरा सीजमंद, अमेरिका की अमांडा एनिसीमोव, स्विटजरलैंड की बेलिंडा बेनसिच, रूस की लुडमिला सैमसोनोवा भी क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं।
साथ ही भारत के युकी भांबरी को उनके अमेरिकी जोड़ीदार रॉबर्ट गैलोवे के साथ मेंस डबल्स कैटेगरी में स्पेन के मार्सेल ग्रानोलर्स और अर्जेंटीना के होरासियो जेबालोस के खिलाफ कड़े मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। जोकोविच का क्वार्टर फाइनल मैच इटली की फ्लावियो कोबोली से होगा।
सबालेंका की संघर्षपूर्ण जीत :
महिला वर्ग में दुनिया की नंबर वन खिलाड़ी सबालेंका ने मर्टेनस की कड़ी चुनौती को पार करते हुए 6-4, 7-6 (4) से जीत दर्ज कर अंतिम आठ में जगह बनाई। छह वरीयता प्राप्त बेलारूस की सबालेंका का अगला मुकाबला जर्मनी की लौरा सीजमंड से होगा। 37 वर्षीय जर्मन खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अर्जेंटीना की सोलाना सिएरा 6-3, 6-2 से हराया। अमेरिकी अमांडा अनिसिमोवा ने चेक गणराज्य की लिंडा नोस्कोवा पर 6-2, 5-7, 6-4 से कड़ी टक्कर के साथ जीत दर्ज की।

Comment List