डब्ल्यूपीएल : गुजरात ने यूपी वॉरियर्ज को 45 रन से किया पराजित, राजेश्वरी गायकवाड़ रही प्लेयर ऑफ द मैच

तीसरी जीत दर्ज की

डब्ल्यूपीएल : गुजरात ने यूपी वॉरियर्ज को 45 रन से किया पराजित, राजेश्वरी गायकवाड़ रही प्लेयर ऑफ द मैच

सोफी डिवाइन के ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत गुजरात जायंट्स महिला ने डब्ल्यूपीएल मैच में यूपी वॉरियर्ज को 45 रन से हराया। गुजरात ने 153/8 बनाए, जवाब में यूपी 108 पर सिमट गई। डिवाइन ने नाबाद 50 रन और दो विकेट लिए, जबकि राजेश्वरी गायकवाड़ ने तीन विकेट झटके।

वडोदरा। सोफी डिवाइन (नाबाद 50 व 22 पर 2) के ऑलराउण्ड प्रदर्शन के बाद गेंदबाजों की शानदार प्रदर्शन की बदौलत गुजरात जायंट्स महिला ने विमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के 14वें मुकाबले में यूपी वॉरियर्ज को 45 रन से हरा अपनी तीसरी जीत दर्ज की। इस जीत से गुजरात 6 में से 3 मैच जीत तालिका में दूसरे स्थान पर है। जबकि यूपी वॉरियर्ज टीम की यह 6 मैचों में चौथी हार के साथ अंक तालिका  के पैंदे में हैं।

गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में  8 विकेट पर 153 रन बनाए। जवाब में यूपी की टीम 108 रनों पर ही धाराशायी हो गई।

154 रनों का लक्ष्य लेकर उतरी यूपी की शुरुआत खराब रही। रेणुका सिंह ने दूसरी ही गेंद पर किरण (0) को पवेलियन लौटा दिया। इसके बाद लिचफिल्ड (32) और चोले (30) के अलावा और कोई भी बल्लेबाज गुजरात की गेंदबाजों का सामना करने में नाकाम रही। यूपी टीम 17.3 ओवर में ही मात्र 108 रनों पर धाराशायी हो गई।

राजेश्वरी गायकवाड (16 पर 3), रेणुका सिंह (20 पर 2) और सोफी डिवाइन ने 16 पर 2 विकेट हासिल किए। इससे पूर्व यूपी वॉरियर्ज महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात जायंट्स के बल्लेबाज यूपी वॉरियर्ज के गेंदबाजी आक्रमण के आगे अधिक देर तक नहीं टिक सके और नियमित अंतराल पर विकेट गंवाते रहे। डेनियल वॉयट (14) और अनुष्का शर्मा (14) को क्रांति गौड़ ने आउट किया। 65 के स्कोर पर दीप्ति शर्मा ने एश्ले गार्डनर (5) को बोल्ड आउट किया। इसके बाद सोफी डिवाइन ने बेथ मूनी के साथ पारी को संभालने का प्रयास किया। 13वें ओवर में सोफी एकल्सटन ने बेथ मूनी को आउटकर इस 28 रनों की साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद भारती फूलमाली (5) रनआउट हुई। कनिष्का अहुजा (छह) और काश्वी गौतम (11) और रेणुका सिंह (एक) रन बनाकर आउट हुई। इस दौरान सोफी  डिवाइन एक छोर थामे रन बनाती रही। सोफी डिवाइन ने 42 गेंदों में दो चौके और तीन छक्कों की मदद से 50 रनों की पारी खेली। यूपी वॉरियर्ज के लिए क्रांति गौड़ और सोफी एकल्सटन ने दो-दो विकेट लिये।  

Read More भारत को सीरीज में अजेय बढ़त : महज 10 ओवर में ही न्यूजीलैंड को तीसरे टी-20 में 8 विकेट से हराया

Post Comment

Comment List

Latest News

शंकराचार्य विवाद पर रामानुजाचार्य की तीखी प्रतिक्रिया, बोलें-माघ मेला क्षेत्र पवित्र स्थल, राजनीति का अखाड़ा नहीं शंकराचार्य विवाद पर रामानुजाचार्य की तीखी प्रतिक्रिया, बोलें-माघ मेला क्षेत्र पवित्र स्थल, राजनीति का अखाड़ा नहीं
अखिलेश यादव ने यूपी सरकार पर संविधान का अपमान करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सत्ता के अहंकार में...
बैंकों में पाँच दिवसीय सप्ताह की माँग पर संग्राम : लगातार चौथे दिन ठप रही बैंकिंग व्यवस्था, राजस्थान में करोड़ों का कारोबार प्रभावित
जयपुर में कल पंचायती राज सशक्तिकरण सम्मेलन, मनरेगा संग्राम से जुड़ेगा चुनावी अभियान
अमेरिका में हिंसा पर जर्मन चांसलर ने व्यक्त की चिंता, जानें पूरा मामला
‘दलदल’ में रीटा फरेरा के किरदार को निभाने के लिए भूमि पेडनेकर ने गहराई से की तैयारी, कहा- सीरीज में किरदार को समझने में लगे चार-पांच महीने 
सीबीएसई के स्कूलों में हेल्थ एंड करियर काउंसलर नियुक्त करने का फैसला : गहलोत बोले- मानसिक रूप से स्वस्थ बच्चा ही सशक्त राजस्थान की पहचान
गणतंत्र दिवस परेड समारोह में सीट को लेकर बवाल, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का गंभीर आरोप, बोलें-विपक्ष को जानबूझकर किया गया अपमानित