डब्ल्यूपीएल : राजस्थान की शानू और हैप्पी दिल्ली कैपिटल्स की ट्रॉयल में हिस्सा लेंगी
ट्रायल इसी माह 29 और 30 जुलाई को बेंगलुरु में होंगे
क्रिकेटर शानू सेन और हैप्पी कुमारी को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की डब्ल्यूपीएल के सीजन 4 के लिए दिल्ली कैपिटल्स की ट्रायल में शामिल होंगी।
जयपुर। राजस्थान की क्रिकेटर शानू सेन और हैप्पी कुमारी को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की विमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के सीजन 4 के लिए दिल्ली कैपिटल्स की ट्रायल में शामिल होंगी। डब्ल्यूपीएल के आगामी सीजन के लिए एक मजबूत टीम तैयार करने के लिए दिल्ली कैपिटल्स टीम की फ्रैंचाइजी ने बीसीसीआई की घरेलू क्रिकेट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली खिलाड़ियों को ट्रायल के लिए आमंत्रित किया है।
राजस्थान की शानू सेन और हैप्पी कुमारी को भी ट्रायल में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया गया है। यह ट्रायल इसी माह 29 और 30 जुलाई को बेंगलुरु में होंगे। राजस्थान की दोनों खिलाड़ियों को 28 जुलाई को बेंगलुरु रिपोर्ट करना होगा।

Comment List