Actor Akhil Mishra Death: स्टूल से गिरकर मरे 3 इडियट्स में काम करने वाले एक्टर अखिल मिश्रा
जर्मन एक्ट्रेस सुजैन बर्नर्ट से की थी शादी
वे स्टूल पर चढ़कर काम कर रहे थे तभी स्टूल पर बैलेंस बिगड़ने के कारण वो नीचे गिर गए जिससे उनके सिर में गंभीर चोट आ गई। इसके बाद अखिल को अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
फिल्म 3 इडियट्स में काम करने वाले एक्टर अखिल मिश्रा का निधन हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक किचन में स्टूल से गिरने के कारण उनकी मौत हुई है। अखिल मिश्रा ने 3 इडियट्स में लाइब्रेरियन दुबे का किरदार निभाया था। उनकी उम्र 67 साल थी। उन्होंने 3 फरवरी 2009 को जर्मन एक्ट्रेस सुजैन बर्नर्ट से शादी रचाई थी।
अखिल रसोई में काम कर रहे थे। वे स्टूल पर चढ़कर काम कर रहे थे तभी स्टूल पर बैलेंस बिगड़ने के कारण वो नीचे गिर गए जिससे उनके सिर में गंभीर चोट आ गई। इसके बाद अखिल को अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
इन फिल्मों और टीवी सीरियल्स में किया था काम
अखिल ने डॉन,वेल डन अब्बा, माई फादर, शिखर, गांधी और कमला की मौत जैसी कई फिल्मों में काम किया था। उन्होंने मशहूर टीवी सीरियल उतरन में उम्मेद सिंह बुंदेला का किरदार निभाया था। इसके अलावा उन्होंने श्रीमान श्रीमती, उड़ान, हातिम और सीआईडी जैसे टीवी शो में भी एक्टिंग की थी। अखिल की ही तरह उनकी पत्नी सुजैन ने भी कई टीवी सीरियल में काम किया था। सुजैन ने ये रिश्ता क्या कहलाता है, कसौटी जिंदगी की, एक हजारों में मेरी बहना है, चक्रवर्ती अशोक सम्राट, पोरस और सावधान इंडिया में काम किया था। साल 2019 में दोंनो ने "मजनू की जूलियट" नाम से एक शार्ट फिल्म बनाई थी। इस फिल्म को अखिल ने लिखा भी था और डायरेक्ट भी किया था। उन्होंने इसमें एक्टिंग भी की थी।

Comment List