अमेरिका में एयरपोर्ट पर विमान क्रैश : 4 लोगों की मौत, जांच शुरू
नेशन के चिनले म्यूनिसिपल हवाई अड्डे पर उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया
एनटीएसबी की प्रवक्ता सारा टेलर ने बताया कि एनटीएसबी के जांचकर्ता घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके हैं और उनके पहुंचने की उम्मीद है।
एरिजोना। अमेरिका में एरिजोना प्रांत के नवाजो नेशन में एक विमान के क्रैश होने से 4 लोगों की मौत हो गयी। पुलिस के अनुसार यह दुर्घटना अपराह्न करीब 12:40 बजे एरिजोना के चिनले के पास हुयी। संघीय उड्डयन प्रशासन के अनुसार राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड ने बताया कि विमान बीचक्राफ्ट 300 था, जो नेशन के चिनले म्यूनिसिपल हवाई अड्डे पर उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
एनटीएसबी की प्रवक्ता सारा टेलर ने बताया कि एनटीएसबी के जांचकर्ता घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके हैं और उनके पहुंचने की उम्मीद है। घटनास्थल पर पहुंचने के बाद जांचकर्ता घटनास्थल का दस्तावेजीकरण और विमान की जांच शुरू करेंगे। इसके बाद विमान को आगे के मूल्यांकन के लिए एक सुरक्षित स्थान पर ले जाया जाएगा। एफएए और राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड दुर्घटना के कारणों की जांच कर रहे हैं।

Comment List