अखिलेश यादव की गाड़ी का 8 लाख का चालान : सरकार पर साधा निशाना, कहा- भाजपा के लोग चला रहे है पूरा सिस्टम
चलने की हालत में नहीं है
सरकार की ओर से जो गाड़ी हमें दी गई है, वो चलने की हालत में नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में समाजवादी सरकार बनने पर वो भी गाड़ी ढूढेंगे और विपक्षियों को देंगे।
लखनऊ। समाजवादी पार्टी ( सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव अपनी गाड़ी का 8 लाख का चालान होने के बाद सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लोग पूरा सिस्टम चला रहे हैं। सरकार जनता से वसूली कर रही है। सुविधाएं नहीं दे रही है, लेकिन जमकर टैक्स वसूला जा रहा है। उन्होंने कहा कि मेरी गाड़ी का आगरा एक्सप्रेस वे पर ओवर स्पीडिंग के कारण 8 लाख रुपये का चालान कर दिया। सरकार की ओर से जो गाड़ी हमें दी गई है, वो चलने की हालत में नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में समाजवादी सरकार बनने पर वो भी गाड़ी ढूढेंगे और विपक्षियों को देंगे।
शिक्षक दिवस पर पार्टी कार्यालय पर संबोधित करते हुए यादव ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को की बात करते हुए कहा कि उन्होंने शिक्षक जगत में जो पहचान बनाई है, उसको हम नमन करते हैं। आने वाले दिनों में समाजवादी सरकार बनने पर क्वालिटी ऑफ एजुकेशन और रोजगार पर फोकस करेंगे। यह सरकार समाज, शिक्षक, शिक्षा को बर्बाद कर रही है। सरकार लोगों को पढ़ने नही देना चाहती है। समाज पढ़ेगा तो तर्क करेगा। शिक्षा से आत्मबल बढ़ता है।
सपा प्रमुख ने कहा कि नौकरी भाजपा के एजेंडे में नही है। ऐसा नही रहता तो 69 हजार शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों को आंदोलन नही करना पड़ता। स्कूल बंद नही करने पड़ते। प्रतापगढ़ में डीफार्मा का फर्जी कोर्स चलाने वाले को जेल में डाल दिया गया, जबकि वो बीजेपी का करीबी है। सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। आज से महज 493 दिन बचे हैं। इस बार वो वोट नही बढऩे देंगे। जुगाड़ आयोग के जरिये यह सारा काम करते हैं। उन्होंने जीएसटी की दरों में बदलाव पर कहा कि ये सब चुनाव को देखकर किया गया।

Comment List