असदुद्दीन ओवैसी का बड़ा ऐलान: नीतीश कुमार को सहयोग देने को तैयार हूं बशर्तें वे सीमांचल के साथ..., जानें पूरा मामला
ओवैसी का नीतीश सरकार को समर्थन
अमौर में जनसभा के दौरान AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने सीमांचल के विकास और भ्रष्टाचार खत्म करने की शर्त पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को समर्थन देने का ऐलान किया। ओवैसी ने कहा कि उनके विधायक जनता की समस्याओं के समाधान के लिए हर हफ्ते दो बार कार्यालय में मौजूद रहेंगे। उन्होंने महागठबंधन की हार पर कहा कि जनता का फैसला स्वीकार करना चाहिए और विपक्ष को आत्ममंथन करने की जरूरत है।
पटना। बिहार के अमौर में AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को समर्थन देने का ऐलान किया है। हां, लेकिन इसके लिए उन्होंने एक शर्त भी रखी है जिसमें कहा गया है कि, यदि नीतीश सरकार सीमांच के साथ न्याय करें तो मैं उनके साथ खड़ा हूं। इसके आगे ओवैसी ने कहा कि, AIMIM के सभी चुने हुए बिहार के विधायक अब हर हफ्ते दो बार अपने-अपने विधानसभा कार्यालय में मौजूद रहेंगे, ताकि जनता की समस्याओं पर जल्दी अमल हो सके। ओवैसी ने साफ साफ कहा कि, हम बिहार की नीतीश कुमार सरकार के साथ सहयोग करने को तैयार हैं लेकिन सिर्फ दो मुद्दों पर- पहला सीमांचल में तेज़ रफ्तार सड़क विकास और दूसरा भ्रष्टाचार का पूरी तरह ख़ात्मा!” इसके आगे AIMIM चीफ ओवैसी ने सीमांचल की तरक्की, पारदर्शिता और जनता की मजबूत आवाज़ का भी वादा किया है।
NDA और महगठबंधन पर ओवैसी की प्रतिक्रिया
बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन को मिली हार पर ओवैसी ने कहा कि, ये बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि, सपा प्रमुख अखिलेश यादव जी आज ये कह रहे हैं कि, बिहार में एसआईआर ही एनडीए गठबंधन के जीतने का असली कारण हैं। हम भी बिल्कुल नहीं चाहते थे कि बिहार में एनडीए जीते, जिसके लिए हमने कोशिश भी की थी, लेकिन जनता को जो मंजूर था वो ही हुआ है और हम इसे सम्मानपूर्वक स्वीकार भी करते हैं।
इसके आगे AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि, मुझे बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी कि, एनडीए बिहार में 200 का आंकडा पार कर पाएंगे, लेकिन अब महागठबंधन को सोचने और इस हार से सबक लेने की आवश्यकता हैं साथ ही इस पर मंथन भी जरूर करना चाहिए कि, हम सबसे कहा चूक हुंई। अगर महागठबंधन इसके लिए मुझे जिम्मेदार ठहराना चाहते हैं तो उनको उनका पुराना राग अलापनने दीजिए। यदि नीतीश कुमार वाकई में बिहार का विकास करने चाहते हैं तो वे सबसे पहले सीमांचल का इंसाफ करें।

Comment List