ऋषभ पंत का विकल्प खोज रहा है बीसीसीआई

ऋषभ पंत का विकल्प खोज रहा है बीसीसीआई

33 मैचों के टेस्ट करियर में पंत ने 43.67 के औसत से 2271 रन बनाए हैं। इनमें उनके बल्ले से 5 शतक और 11 अर्द्धशतक आए है। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी 73.63 का रहा। 33 में से 25 टेस्ट पंत ने विदेश में खेले। वहीं, 8 ही टेस्ट उन्होंने घर में खेले। घर में खेले टेस्ट में उन्होंने 6 अर्द्धशतक और एक शतक लगाया

मुंबई।  कार एक्सीडेंट में घायल विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज में नहीं खेल सकेंगे। फरवरी में होने वाली इस सीरीज के लिए चयन समिति को पंत का विकल्प खोजना होगा। फिलहाल जो नाम दौड़ में आगे माने जा रहे हैं उनमें केएस भरत, संजू सैमसन, ईशान किशन और उपेंद्र कुमार शामिल है। 

रिकवरी में लग सकता है एक साल 
पंत की रिकवरी में एक साल भी लग सकता है। हड्डी की चोट को रिकवर करने में 2-3 महीने और लिगामेंट फटने पर ठीक होने में 6 से 9 महीने लग जाते हैं। कार एक्सीडेंट में ज्यादातर एक या कई लिगामेंट टूटते हैं। 

पंत का विकल्प बन सकते हैं चार खिलाड़ी
चयन समिति के पास संजू सैमसन, ईशान किशान और केएस भरत और उपेंद्र कुमार विकल्प के तौर पर मौजूद हैं। भरत और उपेंद्र कुमार भारत ए टीम के सदस्य हैं। ईशान किशन और संजू सैमसन भारत के लिए वनडे और टी-20 खेल चुके हैं। 

संजू सैमसन
संजू सैमसन ने 11 वनडे मैचों में 66.0 की औसत से 315 रन बनाए हैं। जबकि 16 टी-20 मैचों में उन्होंने 21.14 की औसत से रन बनाए हैं।
ईशान किशन ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे मैच में दोहरा शतक लगाया था। उन्होंने 10 वनडे मैचों में 53 की औसत से 426 रन बनाए हैं। वहीं 21 टी-20 मैचों में उनका रन रेट 29.45 है।

केएस भरत और उपेंद्र कुमार को टेस्ट स्पेशलिस्ट माना जाता है। हालांकि, दोनों अभी डेब्यू नहीं कर पाए हैं। भरत ने 84 प्रथम श्रेणी मैचों में 37.46 की औसत से 4533 रन बनाए हैं। वहीं उपेंद्र कुमार यादव ने 32 प्रथम श्रेणी मैचों में 44.83 की औसत से 1390 रन बनाए हैं।

पंत के चेहरे की प्लास्टिक सर्जरी हुई
पंत का इलाज कर रहे देहरादून के मैक्स अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि उनकी हालत खतरे से बाहर है। शुक्रवार को उनके चेहरे की प्लास्टिक सर्जरी हुई। वहीं ब्रेन और स्पाइन रिपोर्ट नॉर्मल आई है। घुटने और टखने में दर्द और सूजन के चलते इन अंगों की एमआरआई रविवार को हुई।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत होनी है सीरीज
आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 फरवरी से शुरू होने वाले 4 टेस्ट मैचों की सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है। यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में जगह बनाने की दृष्टि से टीम इंडिया के लिए काफी महत्वपूर्ण है। टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप रैंकिंग में अभी दूसरे नंबर पर है। जबकि आॅस्ट्रेलिया पहले स्थान पर है। आॅस्ट्रेलिया का फाइनल में जगह बनाना लगभग तय है। वहीं दक्षिण अफ्रीका अभी चौथे नंबर पर है। अगर आॅस्ट्रेलिया अपने घर में खेले जा रहे तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के आखिरी मैच में साउथ अफ्रीका को हरा देता है, तो भारत को फाइनल में पहुंचने के लिए आॅस्ट्रेलिया के साथ घरेलू सीरीज को ड्रॉ कराना जरूरी होगा। अगर वह ऐसा नहीं कर पाता है, तो उसे अन्य देशों के टेस्ट सीरीज के रिजल्ट पर निर्भर रहना पड़ेगा।

पंत ने बांग्लादेश के खिलाफ 49.33 के औसत से रन बनाए
बांग्लादेश दौरे पर 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में पंत ने 3 पारियां खेलीं। इनमें उन्होंने 49.33 की औसत से 148 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइट रेट 91.35 का रहा। पहले मैच में उन्होंने 45 बॉल पर 46 रन बनाए। फिर दूसरे मैच की पहली पारी में अहम मौके पर 104 बॉल पर 93 रन की पारी खेलकर टीम को मुश्किल परिस्थिति से निकाला।

भारत में खेले गए टेस्ट में पंत ने 44 की औसत से रन बनाए
33 मैचों के टेस्ट करियर में पंत ने 43.67 के औसत से 2271 रन बनाए हैं। इनमें उनके बल्ले से 5 शतक और 11 अर्द्धशतक आए है। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी 73.63 का रहा। 33 में से 25 टेस्ट पंत ने विदेश में खेले। वहीं, 8 ही टेस्ट उन्होंने घर में खेले। घर में खेले टेस्ट में उन्होंने 6 अर्द्धशतक और एक शतक लगाया

2022 में पंत ने 7 टेस्ट खेले, 61.81 के औसत से 680 रन
इस साल ऋषभ पंत ने भारत के लिए 7 टेस्ट खेले। 2 अपने घर और 5 विदेश में। इस दौरान उन्होंने 61.81 की औसत से 680 रन बनाए। इनमें 2 शतक और 4 फिफ्टी आईं। उनके दोनों ही शतक इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका जैसे देशों में आए। जहां दुनियाभर के बल्लेबाजों से रन नहीं निकलते। वो पिछले 2 साल से टेस्ट के पीक फॉर्म में हैं। वह इस दौरान क्रिकेट के सबसे चैलेंजिंग फॉर्मेट में टीम इंडिया के बेस्ट बैटर भी साबित हुए हैं।

Post Comment

Comment List

Latest News

साथ आए युवक ने युवती को आनासागर झील में धकेला, जलकुंभी निकाल रहे युवक ने बचाया  साथ आए युवक ने युवती को आनासागर झील में धकेला, जलकुंभी निकाल रहे युवक ने बचाया 
शहर की आनासागर झील के रामप्रसाद घाट पर सुबह एक युवक ने अपने साथ आई युवती को झील में धक्का...
राज्यपाल ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को दी जन्मदिन की बधाई, कहा- सादगी और शुचिता से जुड़े शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान तेजी से विकास की ओर आगे बढ़ रहा
‘धुरंधर’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल : कमाई हुई 350 करोड़ के पार, क्रिटिक्स और दर्शकों की पसंद बनी फिल्म 
कांग्रेस की रैली में अभद्र नारों पर राज्यसभा में हंगामा, सत्ता पक्ष ने की सोनिया-राहुल से माफी की मांग
Weather Update : दिल्ली जाने वाली 6 फ्लाइट जयपुर डायवर्ट, चार अब भी अटकी
कौन है नवीद अकरम? जिसने सिडनी में मचाया मौत का तांडव, सामने आया पाकिस्तान कनेक्शन?
एसआईआर को लेकर अखिलेश ने केंद्र सरकार पर उठाए सवाल, बोलें-चुनावी गणित होगा प्रभावित