राजद विधायक दल का बड़ा फैसला, तेजस्वी यादव को बनाया विपक्ष का नेता
नीतीश कुमार 19 नवंबर को देंगे इस्तीफा, नई सरकार गठन की तैयारियाँ तेज
बिहार चुनाव में एनडीए की प्रचंड जीत के बाद सरकार गठन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सीएम नीतीश कुमार ने राज्यपाल से मुलाकात कर 19 नवंबर को इस्तीफा देने की सिफारिश की है। 19 या 20 नवंबर को नई सरकार का गठन संभव है। उधर तेजस्वी यादव को आरजेडी विधायक दल का नेता चुना गया है।
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में अपनी प्रचंड और एक तरफा जीत के बाद अब एनडीए गठबंधन में सरकार बनाने की कवायद शुरू हो गई है, इसके लिए आज सीएम नीतीश कुमार ने राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात की और सिफारिश की है कि वे 19 नवंबर को इस्तीफा देंगे। सीएम नीतीश कुमार ने राज्यपाल का आज हुई बैठक और उसमें लिए गए फैसलों के बारे में भी अवगत कराया। सीएम नीतीश की राज्यपाल से मुलाकात के बाद अब इस बात की भी संभावना बन रही है कि, आने वाले 19 या 20 नवंबर को बिहार में नई सरकार का गठन होगा और बिहार को नया सीएम मिलेगा। अब ये भी खबर सामने आ रही है कि, इस बार जो शपथ ग्रहण समारोह होगा वो काफी भव्य होगा और उसमें पीएम मोदी भी शिरक्त करेंगे।
इसी बीच खबर सामने आ रही है कि, विधानसभा में तेजस्वी यादव को आरजेडी की तरफ से विधायक दल का नेता चुना गया है। बैठक में सभी लालू यादव और राबड़ी देवी की मौजूदगी में नर्व—निर्वाचित विधायकों ने तेजस्वी का सर्व सम्मती से अपना नेता चुना, लेकिन बैठक खत्म होने से पहले ही लालू और राबड़ी चले गए।
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा-अखिलेश यादव अभी भी होश में नहीं है
बिहार चुनाव में महागठबंधन को मिली हार को लेकर राष्ट्रीय लोक मोर्चा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि-नीतीश कुमार ही बिहार के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे और आगे भी वह ही रहेंगे। उपेंद्र कुशवाहा ने वोट चोरी के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, अखिलेश यादव अपना आपा खो चुके है और वो अभी होश में नहीं हैं और अनशन बोले रहे हैं। इसके आगे कुशवाह ने कहा कि, जिसके बार में वे बात कर रहे हैं वो तो कुछ बोल ही नहीं रहे हैं अगर ऐसा होता तो लोग बोलते। अब अखिलेश को समझ जाना चाहिए कि ये फालतू का मुद्दा है और इसमें कोई दम नहीं हैं।

Comment List