मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर कांग्रेस नेताओं की बैठक : बिहार चुनाव परिणाम स्ट्राइक रेट अविश्वनीय, कहा- सबूतों के साथ करेंगे व्यापक पड़ताल

काम दो सप्ताह के भीतर शुरु कर दिए जाएंगे

मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर कांग्रेस नेताओं की बैठक : बिहार चुनाव परिणाम स्ट्राइक रेट अविश्वनीय, कहा- सबूतों के साथ करेंगे व्यापक पड़ताल

चुनाव के परिणाम एकपक्षीय रहे हैं और इसे देखते हुए सवाल उठने सही हैं। उनका कहना था कि चुनाव परिणामों को लेकर गहन पड़ताल की आवश्यकता है।

नई दिल्ली। कांग्रेस ने बिहार विधानसभा चुनाव परिणामों को अभूतपूर्व, अविश्वनीय और संदिग्ध बताते हुए कहा कि इस बारे में डाटा एकत्र कर सभी पहलुओं की गहनता और ठोस सबूतों के साथ व्यापक पड़ताल की जाएगी। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर इस बारे में वरिष्ठ नेताओं की बैठक हुई, जिसमें कहा गया है कि बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम एकपक्षीय रहे हैं और इसे देखते हुए सवाल उठने सही हैं। उनका कहना था कि चुनाव परिणामों को लेकर गहन पड़ताल की आवश्यकता है। इसलिए इस पूरे प्रकरण की जांच होगी और इससे जुड़े काम दो सप्ताह के भीतर शुरु कर दिए जाएंगे।

बैठक के बाद कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल तथा पार्टी के कोषाध्यक्ष अजय माकन ने यहां संवाददाताओं से कहा कि चुनावी इतिहास में कभी इस तरह की स्थिति नहीं बनी है। बिहार विधानसभा के चुनाव परिणाम अविश्वसनीय है। इसलिए इसके डाटा का विश्लेषण जरूरी हो गया है। वेणुगोपाल ने कहा कि वोट चोरी हो रही है। कांग्रेस मतदान के आंकड़ों की गहन जांच करेगी और फिर बिहार में हार के कारणों को बताया जाएगा। जांच का काम एक से दो सप्ताह में शुरु किया जाएगा और जांच के लिए ठोस सबूत जुटाए जाएंगे। पूरी प्रक्रिया ही संदिग्ध है। बिहार के परिणाम हम सबके लिए अविश्वसनीय हैं। हमारी चुनावी प्रक्रिया के इतिहास में 90 फीसदी स्ट्राइक रेट अभूतपूर्व है। हम इसका डेटा एकत्र कर रहे हैं और इसका गहन विश्लेषण करेंगे। चुनाव आयोग पूरी तरह से एकतरफा काम कर रहा है और आयोग के काम में कहीं कोई पारदर्शिता नहीं है।

माकन ने कहा कि देश में चुनाव प्रक्रिया पर सवाल खड़े हो रहे हैं और जब ऐसा होगा, तो नतीजे इस तरह के अप्रत्याशित होंगे ही। बिहार चुनाव में भाजपा का स्ट्राइक रेट 90 प्रतिशत से ज्यादा है। किसी ने इसकी उम्मीद नहीं की थी। हमने अपने गठबंधन सहयोगियों से बात की है, उनका मानना है कि ये अप्रत्याशित नतीजे हैं और इनकी जांच होनी चाहिए। हमें बिहार भर के कार्यकर्ताओं से फ़ोन आ रहे हैं कि गड़बड़ी हुई है। हमारे लोग डेटा इकट्ठा कर रहे हैं। फ़ॉर्म 17सी, मतदाता सूची देखेंगे और फिर तथ्यों और आंकड़ों के साथ सामने आएंगे। हमने कर्नाटक, महाराष्ट्र और हरियाणा से जुड़े सबूत सामने रखे हैं। हम लोकतंत्र की रक्षा करने की अपनी भूमिका निभाते रहेंगे और उससे पीछे हटने वाले नहीं हैं।

Post Comment

Comment List

Latest News

शिक्षा ही वंचितों के उत्थान की बुनियाद : विश्वविद्यालय छात्रों को सार्वजनिक जीवन और राजनीति को गहराई से समझने के लिए करेंगे प्रोत्साहित, गोयल ने कहा- अगले 25 साल विकसित भारत के लिए होंगे निर्णायक युग शिक्षा ही वंचितों के उत्थान की बुनियाद : विश्वविद्यालय छात्रों को सार्वजनिक जीवन और राजनीति को गहराई से समझने के लिए करेंगे प्रोत्साहित, गोयल ने कहा- अगले 25 साल विकसित भारत के लिए होंगे निर्णायक युग
शासन और सार्वजनिक सेवा को सीधे समझ सकें, और यह भी कि वे एक दिन इसे और भी बेहतर कैसे...
नागरिक-पुलिस सहयोग : निजी हाई स्कूल में 'सेल्फ-डिफेंस और कम्युनिटी पुलिसिंग' पर हुआ प्रभावशाली सत्र; विद्यार्थियों ने भूमिका अभिनय से दिया जन सहभागिता का संदेश
देश सेवा को समर्पित : राजस्थान गृह रक्षा का 63वां स्थापना दिवस समारोह सम्पन्न,जयपुर में हुआ राज्य स्तरीय कार्यक्रम
कांग्रेस की दिल्ली में महारैली की तैयारियों को लेकर बैठक : डोटासरा ने दिए नेताओं व कार्यकर्ताओं की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश, राजस्थान से 50 हजार लोग होंगे शामिल
हवाई यात्रा के अभूतपूर्व संकट की जिम्मेदारी ले सरकार : यह संकट सरकार के एकाधिकार की नीति का पहला नमूना, शशिकांत सेंथिल ने कहा- सरकार जारी करे श्वेत-पत्र 
राजस्थान को देश का माइनिंग हब बनाने में प्रवासी राजस्थानियों की प्रमुख भूमिका, निवेश और सहभागिता में सक्रिय भागीदारी
जयगढ़ हेरिटेज फेस्टिवल के दूसरे संस्करण का आगाज : पद्मनाभ सिंह के सहयोग से तैयार किया गया फेस्टिवल, कला, हस्तशिल्प, खानपान और संवाद की अनूठी श्रृंखला प्रस्तुत