रूस में खाई में गिरी बस : हादसे में 14 लोगों की मौत, मारे गए लोगों में बस चालक भी शामिल
घायलों में से 2 की हालत गंभीर है
सात घायलों में से दो की हालत गंभीर है। आपातकालीन प्रतिक्रिया टीमों ने सहायता के लिए 44 कर्मचारियों और 13 वाहनों को तैनात किया है। विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।
व्लादिवोस्तोक। रूस के साखा राज्य में तड़के एक बस के खाई में गिर जाने से 14 लोगों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए। स्थानीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी है। राज्य के गृह विभाग की ओर से जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि दुर्घटना स्थानीय समयानुसार सुबह लगभग 3:20 बजे डेनिसोव्स्की माइनिंग एंड प्रोसेसिंग प्लांट द्वारा संचालित एक सड़क पर हुई। इस बस में 30 से अधिक लोग सवार थे और यह सड़क से उतर कर नीचे 25 मीटर खाई में गिर गयी।
प्रारंभिक जाँच में पता चला है कि दुर्घटना में मारे गए लोगों में बस चालक भी शामिल था। सात घायलों में से 2 की हालत गंभीर है। आपातकालीन प्रतिक्रिया टीमों ने सहायता के लिए 44 कर्मचारियों और 13 वाहनों को तैनात किया है। विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।

Comment List