केंद्र सरकार का बंगाल सरकार पर तीखा प्रहार, 'जंगल राज' और 'गुंडा राज' का चेहरा बन गई हैं सीएम ममता

ममता बनर्जी 'गुंडा राज' का चेहरा

केंद्र सरकार का बंगाल सरकार पर तीखा प्रहार, 'जंगल राज' और 'गुंडा राज' का चेहरा बन गई हैं सीएम ममता

भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने ममता बनर्जी पर गृह मंत्री को धमकी देने और 'जंगल राज' चलाने का आरोप लगाया। उन्होंने कांग्रेस से भी 'वोट डकैती' के मुद्दे पर स्थिति स्पष्ट करने को कहा।

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा प्रहार करते हुए कहा है कि वह 'जंगल राज' और 'गुंडा राज' का चेहरा बन गयी हैं। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने शुक्रवार को यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री खुलेआम धमकियां दे रही हैं। उन्होंने कहा, ममता बनर्जी के संरक्षण में पूरे राज्य में 'जंगल राज' कैसे फल-फूल रहा है। हर कोई परेशान है कि एक मुख्यमंत्री, जो संविधान को बनाए रखने की शपथ लेती है, भारत के गृह मंत्री को धमकी देती है। इसीलिए हम कहते हैं कि जंगल राज और गुंडाराज ऐसा ही दिखता है बिल्कुल ममता बनर्जी के शासन जैसा।

उन्होंने कहा, ममता बनर्जी ने भारत के गृह मंत्री को धमकी दी और दो बातें कहीं। पहली, अगर मैं चाहूं तो गृह मंत्री पश्चिम बंगाल में घुस नहीं सकते और दूसरी अगर मैं चाहूं तो गृह मंत्री अपने होटल के कमरे से बाहर भी नहीं निकल सकते। यह उनकी जान को खतरा है। इसीलिए ममता बनर्जी 'जंगल राज' और 'गुंडा राज' का चेहरा बन गई हैं। इस दौरान भाजपा नेता ने कांग्रेस और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी पर छल की राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, राहुल गांधी देश में लगातार चुनाव हार रहे हैं और फिर बिना किसी आधार के झूठे दावे करते हैं। वह छल की राजनीति करते हैं और कहते हैं कि वोट चुराए गए।

इस दौरान भाटिया ने कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के बयान का उल्लेख किया और कहा, चौधरी कहते हैं कि बंगाल में तृणमूल सिर्फ वोट नहीं चुराती, बल्कि वोट की डकैती करती है। उन्होंने कहा, अगर ममता बनर्जी वोट की डकैती कर रही हैं और हम कह रहे हैं कि जंगल राज है, तो यह इंडिया गठबंधन एक साथ चुनाव क्यों लड़ रहा था? कांग्रेस को इस मुद्दे पर अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी बंगाल में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को आने नहीं देंगी। एसआईआर एक कानूनी प्रक्रिया है।

इसके आगे अधीर रंजन चौधरी ने कहा, पश्चिम बंगाल में वोट चोरी, या यूं कहें कि वोट डकैती हो रही है और ममता बनर्जी यह कर रही हैं और जिस तरह से गृह मंत्री और नागरिकों को धमकियां दी जा रही हैं, उससे पता चलता है कि राज्य में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है।

Read More सीएम ने सीएमआर में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक की : दवा और जांच की प्रभावी मोनिटरिंग करने के आदेश, कहा- आरजीएचएस का दुरुपयोग करने पर सख्त करें कार्रवाई 

Post Comment

Comment List

Latest News

कोटा हाड़ौती ट्रेवल मार्ट का भव्य उद्घाटन : हाड़ौती में पर्यटन स्थल अपार, दो साल के अंदर और करेंगे विकसित कोटा हाड़ौती ट्रेवल मार्ट का भव्य उद्घाटन : हाड़ौती में पर्यटन स्थल अपार, दो साल के अंदर और करेंगे विकसित
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि कोटा और पूरे हाड़ौती संभाग में अपार पर्यटन स्थल हैं। फिर चाहे जल,...
आज का भविष्यफल     
हाथीगांव पहुंचे पूर्व भारतीय गेंदबाज : आरपी सिंह ने की हाथी सवारी, महावतों से ली इनके खान-पान की जानकारी 
ट्रंप की धमकी पर ईरानी सुप्रीम लीडर खामेनेई के करीबी का पलटवार, कहा- अपने सैनिकों की सलामती चाहिए तो ईरान में दखल नहीं दे अमेरिका
अम्बेडकर पीठ खत्म, वीसी को खबर तक नहीं : निरस्त पीठ पर वीसी ने डायरेक्टर तक कर दिया नियुक्त, खुद डायरेक्टर भी अनजान
विदेश मंत्री की दो टूक : अपनी रक्षा के लिए किसी से नहीं पूछेगा भारत, जयशंकर ने कहा- दुर्भाग्य से हमारे पड़ोसी अच्छे नहीं 
क्लास फर्स्ट गजेडेट ऑफिसर से भी करा सकेंगे फोटोग्राफ का सत्यापन, एनटीएन ने जेईई मेन प्रथम सत्र की परीक्षा में भाग लेने वालों को दिया मौका