ताइवान में डानास तूफान से 2 लोगों की मौत : 6 लाख से अधिक घरों में विद्युत आपूर्ति बाधित, स्कूली गतिविधियां स्थगित
334 अन्य लोग घायल हो गए
ताइवान में डानास तूफान की चपेट में आकर 2 लोगों की मौत हो गई।
ताइपे। ताइवान में डानास तूफान की चपेट में आकर 2 लोगों की मौत हो गई और 334 अन्य लोग घायल हो गए। यह जानकारी ताइवानी मीडिया ने दी। स्थानीय प्राधिकारियों ने कहा कि डानास तूफान के कारण साढ़े 6 लाख से अधिक घरों में विद्युत आपूर्ति बाधित हुई है तथा 10 से अधिक काउंटियों एवं शहरों में स्कूली गतिविधियों को स्थगित करना पड़ा है।
स्थानीय मौसम विज्ञान ने कहा कि सोमवार दोपहर तक तूफान का केंद्र ताइपे से लगभग 130 किमी उत्तर में था तथा इसके केंद्र में हवा की अधिकतम गति लगभग 90 किमी प्रति घंटा थी। प्राधिकरण ने कहा कि हालांकि ताइवान का मुख्य द्वीप तूफानी घेरे से बाहर हो चुका है, लेकिन उत्तरी तटीय जल क्षेत्र अभी भी खतरे में है।
तूफान डानास द्वीप की घनी आबादी वाले पश्चिमी तट पर 120 वर्षों में वहां पहुंचने वाला पहला तूफान है। स्थानीय आपदा प्रतिक्रिया केंद्र के अनुसार, आज सुबह आठ बजे तक तूफान के कारण नुकसान की कुल 2,270 घटनाएं हुई जिनमें से अधिकांश घटनाएं ताइनान, चियाई, काऊशुंग और युनलिन में आधारभूत ढांचे और पेड़ गिरने से संबंधित थीं।क्षेत्रीय विमानन प्राधिकरण ने कहा कि आज सुबह 10 बजे तक द्वीप पर 176 उड़ानें रद्द की गयी लेकिन दोपहर बाद धीरे-धीरे उड़ानें फिर से शुरू होने की उम्मीद है।
तूफान के प्रभाव के कारण आज ताइनान, काऊशुंग और पिंगतुंग में भारी से मूसलाधार बारिश होने का अनुमान है। मौसम विभाग ने लोगों को दुर्घटनाओं से बचने के लिए पहाड़ी क्षेत्रों से दूर रहने की सलाह दी है।

Comment List