एआई का खतरनाक इस्तेमाल : चैटबॉट चैटजीपीटी के इस्तेमाल से बनाए जा रहे नकली आधार कार्ड, इंटरनेट पर धड़ल्ले से देखने को मिल रहे
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करने लगे हैं
आज आलम यह है कि ओपनआई के चैटबॉट चैटजीपीटी के इस्तेमाल से तैयार आधार और पैन कार्ड इंटरनेट पर धड़ल्ले से देखने को मिल रहे हैं।
नई दिल्ली। आर्टिफिशियल इंटेलिजेस (एआई) के खतरनाक इस्तेमाल के मामले अब सामने आने लगे हैं। इसके इस्तेमाल से आधार कार्ड और पैन कार्ड के प्रोटोटाइप आसानी से बनाए जा सकते हैं और अब वे धड़ल्ले से बनाए भी जाने लगे हैं। ये इतने सटीक होते हैं कि उन्हें देख कर पहली नजर में कोई भी धोखा खा जाता है। आज आलम यह है कि ओपनआई के चैटबॉट चैटजीपीटी के इस्तेमाल से तैयार आधार और पैन कार्ड इंटरनेट पर धड़ल्ले से देखने को मिल रहे हैं।
पिछले कुछ दिनों से इंटरनेट यूजर्स के बीच घिबली एआई इमेज ट्रेंड में शामिल होने की होड़ मची है। वे अपने पर्सनल डेटा का इस्तेमाल किए बिना अपने पसंदीदा क्रिकेटर, फिल्म स्टार या किसी सेलिब्रिटि या किसी अन्य व्यक्ति की फोटो एआई आधारित चैटजीपीटी, ग्रॉक जैसे चेटबॉक्स के जरिए घिबली स्टाइल वाले इमेज में बदल कर ह्वाट्सऐप स्टेटस,एक्स, लिंक्डइन, फेस बुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करने लगे हैं। अब एआई तकनीक के बेहद खतरनाक मामले सामने आने लगे हैं। इस तकनीक का सहारा लेकर आज किसी के भी आधार और पैनकार्ड के प्रोटोटाइप बनाए जा रहे हैं।
विदेशी व्यापार के लिए नए मसौदा विनियम जारी
एजेंसी/मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने व्यापार करने में आसानी को बढ़ावा देना और सभी नियमों को एक ही दस्तावेज में समाहित करने के उद्देश्य से विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के तहत निर्यात और आयात के लिए नए मसौदा विनियम और निर्देश जारी किए हैं। आरबीआई ने शुक्रवार को बताया कि उसने 2 जुलाई, 2024 को जनता से मसौदा विनियमों और निर्देशों पर टिप्पणियां और सुझाव मांगे थे। विभिन्न हितधारकों से प्राप्त प्रतिक्रियाओं और चर्चा के आधार पर इन मसौदा विनियमों और निर्देशों को और बेहतर बनाया गया है। केंद्रीय बैंक ने बताया कि इसका उद्देश्य व्यापार प्रक्रिया को सरल बनाना, सभी दिशा-निर्देशों को एक समेकित दस्तावेज में शामिल करना और अधिकृत डीलरों के लिए निर्यात और आयात से संबंधित लेनदेन की प्रक्रियाओं को स्पष्ट रूप से परिभाषित करना है।
आरबीआई जारी करेगा 10 और 500 रुपए के नए नोट
एजेंसी/मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) जल्द ही महात्मा गांधी सीरीज में 10 रुपए और 500 रुपए के नए नोट जारी करेगा। आरबीआई ने शुक्रवार को बताया कि इन नए नोटों का डिजाइन पहले से जारी किए गए महात्मा गांधी (न्यू) सीरीज के 10 रुपए और 500 रुपए के नोटों के समान ही होंगे। नए नोटों पर गवर्नर संजय मल्होत्रा के हस्ताक्षर होंगे। पहले जारी किए गए सभी 10 रुपए के नोट पूरी तरह से वैध मुद्रा बने रहेंगे।
Comment List