छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में ईडी की बड़ी कार्रवाई : कांग्रेस नेता कवासी लखमा और बेटे की करोड़ों की प्रॉपर्टी अटैच, कांग्रेस भवन भी सीज

कांग्रेस नेता कवासी लखमा राज्य के आबकारी मंत्री थे

छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में ईडी की बड़ी कार्रवाई : कांग्रेस नेता कवासी लखमा और बेटे की करोड़ों की प्रॉपर्टी अटैच, कांग्रेस भवन भी सीज

मामले में ईडी कार्रवाई कर जांच कर रही है। घोटाला 2019 से 2022 के बीच किया गया है। इस दौरान प्रदेश में कांग्रेस की भूपेल बघेल की सरकार थी। वहीं, कांग्रेस नेता कवासी लखमा राज्य के आबकारी मंत्री थे।

सुकमा। छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है। दिन ईडी ने कांग्रेस नेता की प्रॉपर्टी अटैच करने की कार्रवाई की है। ईडी ने पूर्व मंत्री कवासी लखमा और सुकमा में कांग्रेस भवन को सीज कर दिया है। ईडी ने कवासी लखमा और उनके बेटे हरीश लखमा की 5.50 करोड़ की संपत्ति को अटैच किया है। इसके अलावा सुकमा में स्थित कांग्रेस भवन की 65 लाख की संपत्ति को भी अटैच किया है। इस भवन का निर्माण पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने करवाया था। दरअसल, पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा पर 2161 करोड़ रुपए के शराब घोटाले का आरोप लगा है। इस मामले में ईडी कार्रवाई कर जांच कर रही है। घोटाला 2019 से 2022 के बीच किया गया है। इस दौरान प्रदेश में कांग्रेस की भूपेल बघेल की सरकार थी। वहीं, कांग्रेस नेता कवासी लखमा राज्य के आबकारी मंत्री थे।

ईडी कार्रवाई पर कांग्रेस नेताओं की प्रतिक्रिया: ईडी कार्रवाई पर कांग्रेस नेताओं ने नाराजगी जाहिर की है। कांग्रेस के मीडिया चेयरमेन शुशील आनंद शुक्ला ने ईडी की कार्रवाई को लेकर कहा कि मोदी सरकार के इशारे पर केंद्रीय एजेंसी अपनी सीमा लांघ रही है। यह कार्रवाई राजनैतिक षडयंत्र का हिस्सा है। कांग्रेस पार्टी अपने सभी कांग्रेस भवन की एक-एक पाई का हिसाब देगी। वहीं, पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि सुकमा कांग्रेस भवन को अटैच करना एक बीजेपी की साजिश है। कांग्रेस को बदनाम करने के लिए ऐसा किया जा रहा है।

6 करोड़ की संपत्ति हुई जब्त
शुक्रवार को घोटाला मामले में कार्रवाई करते हुए ईडी ने कवासी लखमा समेत उनके बेटे की 5.50 करोड़ रुपए की संपति को सीज किया गया है। वहीं, सुकमा में बना कांग्रेस भवन की 68 लाख की संपत्ति को अटैच किया गया है। ईडी को इनपुट मिला था कि इस भवन के निर्माण में शराब घोटाले के पैसे का उपयोग हुआ है। इस तरह कुल 61575000 की संपत्ति अटैच की गई है। जनवरी से जेल में हैं कवासी लखमा: कांग्रेस नेता को जनवरी 2025 में पूछताछ के बाद ईडी ने गिरफ्तार कर लिया था। इसके पहले 28 दिसंबर के दिन लखमा और उनके करीबियों पर ईडी ने छापामार कार्रवाई की थी। शराब घोटाले को लेकर 3 जनवरी 2025 और 9 जनवरी 2025 को भी पूछताछ की गई थी। फिर 15 जनवरी को जब से कवासी लखमा और हरीश लखमा को गिरफ्तार किया गया था।

Tags:  

Post Comment

Comment List

Latest News

पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़ पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़
ब्राजील के गुआइबा शहर में सोमवार, 15 दिसंबर 2025 को आए तेज आंधी-तूफान ने भारी तबाही मचाई। इस दौरान लगभग...
नेशनल हेराल्ड मामला: अदालत ने गांधी परिवार को एफआईआर की कॉपी देने से किया इनकार
UNSC में भारत की पाकिस्तान का दो टूक, कहा-जम्मू कश्मीर और लद्दाख भारत के अभिन्न हिस्सा थे और रहेंगे…’ सिंधु जल संधि और इमरान खान को लेकर बोला तीखा हमला
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इथियोपिया के आधिकारिक दौरे पर, इन अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
सोनिया गांधी ने उठाया संसद में महिला कर्मियों का मुद्दा, मानदेय बढाने और सामाजिक सुरक्षा की मांग की
ग्लोबल वायदा बाजार की नरमी के असर : दोनों कीमती धातुओं में गिरावट, जानें क्या है भाव
विपक्ष के विरोध के बीच "बीमा विधि संशोधन विधेयक-2025" लोकसभा में पेश