अवैध सट्टेबाजी पर ईडी की बड़ी कार्रवाई : कांग्रेस विधायक केसी वीरेंद्र गिरफ्तार, करोड़ों की संपत्ति जब्त

विदेशी मुद्रा सहित लगभग 12 करोड़ रुपए नकद जब्त

अवैध सट्टेबाजी पर ईडी की बड़ी कार्रवाई : कांग्रेस विधायक केसी वीरेंद्र गिरफ्तार, करोड़ों की संपत्ति जब्त

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अवैध सट्टेबाजी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए शनिवार को चित्रदुर्ग के कांग्रेस विधायक केसी वीरेंद्र को बड़े पैमाने पर ऑनलाइन और ऑफलाइन सट्टेबाजी का संचालन करने के आरोप में गिरफ्तार किया

बेंगलुरु। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अवैध सट्टेबाजी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए शनिवार को चित्रदुर्ग के कांग्रेस विधायक केसी वीरेंद्र को बड़े पैमाने पर ऑनलाइन और ऑफलाइन सट्टेबाजी का संचालन करने के आरोप में गिरफ्तार किया। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक यह गिरफ्तारी गंगटोक, चित्रदुर्ग, बेंगलुरु सिटी, हुबली, जोधपुर, मुंबई और गोवा सहित भारत भर में 31 स्थानों पर दो दिवसीय तलाशी अभियान के बाद हुई है। छापेमारी में गोवा के पांच कैसीनो - पपीज कैसीनो गोल्ड, ओशन रिवर्स कैसीनो, पपीज कैसीनो प्राइड, ओशन 7 कैसीनो और बिग डैडी कैसीनो शामिल थे। प्रारंभिक जांच में पता चला कि वीरेंद्र किंग 567 और राजा 567 जैसे नामों से कई ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म संचालित करता था। उसके भाई केसी थिप्पेस्वामी, कथित तौर पर दुबई स्थित तीन कंपनियाँ - डायमंड सॉफ्टेक, टीआरएस टेक्नोलॉजीज और प्राइम9 टेक्नोलॉजीज चलाते थे, जो कॉल सेंटर सेवाओं और वीरेंद्र के गेमिंग व्यवसाय से जुड़ी थीं।

उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान ईडी अधिकारियों ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए), 2002 के तहत करीब एक करोड़ रुपए विदेशी मुद्रा सहित लगभग 12 करोड़ रुपए नकद , छह करोड़ रुपए मूल्य के सोने के आभूषण, दस किलोग्राम चांदी के सामान और चार वाहन जब्त किए हैं। इसके साथ ही 17 बैंक खाते और दो लॉकर फ्रीज कर दिए गए तथा वीरेंद्र के रिश्तेदारों से कई संपत्ति के दस्तावेज जब्त किए गए। यह भी पता चला कि वीरेंद्र और उसके सहयोगी एक ज़मीनी कैसीनो पट्टे पर लेने के लिए बागडोगरा होते हुए गंगटोक गए थे।

वीरेंद्र को गंगटोक, सिक्किम के न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया और बेंगलुरु की न्यायिक अदालत में पेश करने के लिए ट्रांजिट रिमांड प्राप्त की गई। ईडी ने पुष्टि की है कि मामले में आगे की जांच जारी है।

Post Comment

Comment List

Latest News

पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब  पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब 
राज्यों में पराली जलाने की कोई घटना सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण का स्तर ऊंचा बना हुआ...
मुरलीपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई : व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार, वसूली का काम करता है आरोपी
कांग्रेस नेताओं के बयान पर भजनलाल शर्मा का पलटवार : पार्टी के झूठ और लूट ने उसे धरातल पर ला दिया, कहा- अपने कर्म पर ध्यान नहीं देते ये लोग 
प्रॉपर्टी कारोबारी की स्कॉर्पियो जलाने की साजिश : सीसीटीवी में कैद बदमाशों की करतूत, पेट्रोल डालकर गाड़ी में लगाई आग 
आप ने भाजपा की चुनावी धांधली को लेकर कांग्रेस की चुप्पी पर उठाए सवाल : सिर्फ अपनी पार्टी के लिए बोलते हैं राहुल गांधी, सौरभ भारद्वाज ने दी इन आरोपों पर बोलने की चुनौती
बेघरों के लिए ढाल बनी सरकार : आश्रय स्थलों का खड़ा किया मजबूत नेटवर्क, रैन बसेरों से 21 हजार से अधिक लोगों को मिल रहा सहारा
कांग्रेस ने संजय गांधी को दी श्रद्धांजलि, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चित्र पर अर्पित किए पुष्प