एचआईवी की रोकथाम को लेकर आई दवा, एफडीए ने दी मंजूरी
इंजेक्शन की हर 6 महीने में केवल 2 डोज लेनी होगी
एचआईवी की रोकथाम को लेकर एक बड़ी सफलता मिली है।
वॉशिंगटन। एचआईवी की रोकथाम को लेकर एक बड़ी सफलता मिली है। अमेरिकी एफडीए ने लेनाकैपाविर को प्रि‑एक्सपोजर प्रोफिलैक्सिस के रूप में मंजूरी दी है। यानि कि बीमारी के संपर्क में आने से पहले ही उसके खिलाफ सुरक्षा देने के रुप में स्वीकृति दी है। बताया जा रहा है कि इस इंजेक्शन की हर 6 महीने में केवल 2 डोज लेनी होगी। ऐसा कर के एचआईवी संक्रमण होने से बचाव किया जा सकता है।
इस दवा पर 20 सालों से काम किया जा रहा था। अब इसे मंजूरी मिली है। हालांकि, यह इंजेक्शन एचआईवी का इलाज नहीं है। बस इससे एचआईवी से रोकथाम की जा सकती है। इस दवा से उन लोगों में संक्रमण फैलने से रुकेगा, जो अभी तक किसी भी संक्रमित के संपर्क में नहीं आए है। एक इंजेक्शन केवल वायरस के संपर्क में आने से रोकता है। हालांकि, अगर यह वायरस शरीर में आ गया है, तो दवा उससे लड़ने में सक्षम नहीं है। अमेरिका की बायो फार्मा ने लेनकापाविर को रोग निरोधक दवा के तौर पर तैयार किया है।
Comment List