चेन्नई के पास कच्चे तेल से भरी मालगाड़ी में लगी भीषण आग, रेल सेवाएं बाधित

मालगाड़ी में कई तेल के टैंकर थे

चेन्नई के पास कच्चे तेल से भरी मालगाड़ी में लगी भीषण आग, रेल सेवाएं बाधित

आग इतनी भीषण थी कि आग के घने गुबार ने चेन्नई से लगभग 40 किलोमीटर दूर तिरुवल्लूर जिले के एगात्तूर के आसपास के इलाके को अपनी चपेट में ले लिया

चेन्नई। चेन्नई के पास कच्चे तेल से भरी एक मालगाड़ी में रविवार को आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि आग के घने गुबार ने चेन्नई से लगभग 40 किलोमीटर दूर तिरुवल्लूर जिले के एगात्तूर के आसपास के इलाके को अपनी चपेट में ले लिया। इससे सुबह वहां दहशत फैल गई और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। इस दुर्घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। यह दुर्घटना उस समय हुई जब एन्नोर से जोलारपेट्टई जा रही मालगाड़ी सुबह करीब पांच बजे तिरुवल्लूर-एगाट्टूर मार्ग से गुज़र रही थी। इस मालगाड़ी में कई तेल के टैंकर थे। आग लगने से पूरा इलाका धुएं की मोटी चादर से ढक गया। शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार, दो डिब्बों के पटरी से उतरने से भीषण आग लगी। हालांकि दक्षिण रेलवे ने कहा है कि आग लगने के कारण का पता लगाने के लिए जांच चल रही है। सूचना मिलते ही दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गईं। चार डिब्बे आग की चपेट में आ गए और आग की लपटें अन्य डिब्बों तक फैल गईं। पांच डिब्बों को ट्रेन से अलग कर दिया गया है और इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। ज़लिा कलेक्टर एम. प्रताप कुछ ही देर में घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने अधिकारियों को आस-पास के इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित निकालने के निर्देश दिए।

वेल्लोर से राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की एक टीम राहत और बचाव कार्य में शामिल है। दुर्घटना के बाद चेन्नई-अरक्कोणम मार्ग पर ट्रेन सेवाएं बाधित हुई, जिससे बेंगलुरु, कोयंबटूर, मंगलुरु, तिरुवनंतपुरम और उस मार्ग पर स्थित अन्य स्थानों पर जाने वाले हज़ारों यात्रियों को असुविधा हुई। उपनगरीय ट्रेनें भी आंशिक रूप से रद्द कर दी गईं और उन्हें अवादी तक ही चलाया गया। अरक्कोणम और काटपाडी के बीच निरस्त की गई ट्रेनों में मैंगलोर मेल, नीलगिरी एक्सप्रेस, कोयम्बटूर इंटरसिटी और तिरुवनंतपुरम मेल शामिल हैं। इसके अलावा, चेन्नई से आने वाली आ एक्सप्रेस ट्रेनें, जिनमें मैसूर शताब्दी, कोयंबटूर कोवई एक्सप्रेस, तिरुपति सप्तगिरि एक्सप्रेस और बेंगलुरु डबल डेकर एक्सप्रेस शामिल हैं, रद्द कर दी गई हैं। चार अन्य ट्रेनों को गुडूर और रेनिगुंटा के रास्ते चलाया गया है।

Post Comment

Comment List

Latest News

राज्यपाल ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को दी जन्मदिन की बधाई, कहा- सादगी और शुचिता से जुड़े शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान तेजी से विकास की ओर आगे बढ़ रहा राज्यपाल ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को दी जन्मदिन की बधाई, कहा- सादगी और शुचिता से जुड़े शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान तेजी से विकास की ओर आगे बढ़ रहा
राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने भजनलाल शर्मा के जन्मदिन पर उन्हें फोन कर बधाई और शुभकामनाएं दी। बागडे ने मुख्यमंत्री शर्मा...
‘धुरंधर’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल : कमाई हुई 350 करोड़ के पार, क्रिटिक्स और दर्शकों की पसंद बनी फिल्म 
कांग्रेस की रैली में अभद्र नारों पर राज्यसभा में हंगामा, सत्ता पक्ष ने की सोनिया-राहुल से माफी की मांग
Weather Update : दिल्ली जाने वाली 6 फ्लाइट जयपुर डायवर्ट, चार अब भी अटकी
कौन है नवीद अकरम? जिसने सिडनी में मचाया मौत का तांडव, सामने आया पाकिस्तान कनेक्शन?
एसआईआर को लेकर अखिलेश ने केंद्र सरकार पर उठाए सवाल, बोलें-चुनावी गणित होगा प्रभावित
मेले में दिखा कला, संस्कृति और सामुदायिक उत्सव का संगम, ग्रेट हार्ट आश्रम से आए 150 बच्चों ने आयोजन में लिया भाग