गहलोत ने बिलाड़ा के हरियाढाना गांव में सौंपा चार करोड़वां गारंटी कार्ड

उषा देवी को चार करोड़वां मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड सौंपा

गहलोत ने बिलाड़ा के हरियाढाना गांव में सौंपा चार करोड़वां गारंटी कार्ड

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने महंगाई राहत शिविरों के तहत शनिवार को जोधपुर में बिलाड़ा के हरियाढाना गांव में चार करोड़वां मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड सौंपा।

जोधपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने महंगाई राहत शिविरों के तहत शनिवार को जोधपुर में बिलाड़ा के हरियाढाना गांव में चार करोड़वां मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड सौंपा। गहलोत ने हरियाढाना गांव में आयोजित महंगाई राहत कैम्प और अब प्रशासन गांवों के संग अभियान का निरीक्षण किया और लाभार्थियों से संवाद करते हुए लाभार्थी उषा देवी को चार करोड़वां मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड सौंपा।

उन्होंने राजीविका की स्टॉल पर महिलाओं द्वारा तैयार उत्पादों की जानकारी लेकर प्रशंसा की। लाभार्थियों ने जनहितैषी योजनाओं के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया। गहलोत ने दिव्यांगजनों को स्कूटियां भी वितरित की।

इस अवसर पर  गहलोत ने कहा कि महंगाई राहत कैंपों में मिल रही राहत से आम आदमी को आर्थिक सम्बल मिलेगा, जिससे उनकी बचत बढ़ेगी। राज्य सरकार द्वारा आमजन के सर्वांगीण विकास के लिए गहन अध्ययन कराकर ही जनहितैषी योजनाओं को लागू किया गया है। सभी योजनाएं धरातल पर साकार हो रही है और आमजन को इनसे तत्काल राहत मिल रही है।

उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक सुरक्षा, पेयजल, बिजली, सड़क सहित आधारभूत सुविधाओं के साथ आर्थिक विकास में भी राज्य ने नये आयाम स्थापित किए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 25 लाख रुपए तक के नि:शुल्क इलाज का प्रावधान करने के साथ स्वास्थ्य का अधिकार कानून भी लागू किया है। देश में कहीं भी ऐसा प्रावधान नहीं है। उन्होंने कहा कि 100 यूनिट नि:शुल्क बिजली से 1.04 करोड़ घरेलू उपभोक्ताओं के और 2000 यूनिट नि:शुल्क बिजली से 14 लाख से अधिक किसानों के बिजली बिल जीरो आएंगे।

Read More जयपुर मेट्रो के दूसरे चरण पर कल दिल्ली में मंथन, पब्लिक इनवेस्टमेंट बोर्ड से सेकंड फेज की डीपीआर को मंजूरी मिलने के आसार

गहलोत ने कहा कि बेरोजगारी की मार से राहत के लिए इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना और महात्मा गांधी नरेगा योजना में 125 दिवस के रोजगार उपलब्ध कराने सहित विभिन्न जनहितैषी योजनाओं से आमजन को राहत मिलने लगी है। केंद्र सरकार को भी राजस्थान की तरह योजनाएं लागू कर देशवासियों को राहत देने चाहिए। इस मौके मुख्यमंत्री ने  हरियाढाणा और साथीन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने, हरियाढाणा के उच्च प्राथमिक विद्यालय को उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत करने तथा जालेली फौजदार में जल परियोजना के लिए 23 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति प्रदान करने की घोषणा की।

Read More इंडोनेशिया में हादसा : 7 मंजिला बिल्डिंग में आग, 20 लोग जले

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चार करोड़ रुपए से अधिक राशि के चैक वितरित किए। इसमें राजीविका के अंतर्गत 180 स्वयं सहायता समूहों को विभिन्न बैंकों द्वारा स्वीकृत 4.11 करोड़ रुपए ऋण राशि के चैक सौंपे। साथ ही, मुख्यमंत्री कन्यादान हथलेवा योजना में सहायता राशि के चैक वितरित किए।

Read More थार का फिर बढ़ा आतंक : कार को पीछे से मारी टक्कर, महिला ने दी कुछ भी करने की धमकी

Post Comment

Comment List

Latest News

पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़ पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़
ब्राजील के गुआइबा शहर में सोमवार, 15 दिसंबर 2025 को आए तेज आंधी-तूफान ने भारी तबाही मचाई। इस दौरान लगभग...
नेशनल हेराल्ड मामला: अदालत ने गांधी परिवार को एफआईआर की कॉपी देने से किया इनकार
UNSC में भारत की पाकिस्तान का दो टूक, कहा-जम्मू कश्मीर और लद्दाख भारत के अभिन्न हिस्सा थे और रहेंगे…’ सिंधु जल संधि और इमरान खान को लेकर बोला तीखा हमला
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इथियोपिया के आधिकारिक दौरे पर, इन अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
सोनिया गांधी ने उठाया संसद में महिला कर्मियों का मुद्दा, मानदेय बढाने और सामाजिक सुरक्षा की मांग की
ग्लोबल वायदा बाजार की नरमी के असर : दोनों कीमती धातुओं में गिरावट, जानें क्या है भाव
विपक्ष के विरोध के बीच "बीमा विधि संशोधन विधेयक-2025" लोकसभा में पेश