सेना के खुलासे से चीन की भूमिका उजागर, रमेश ने कहा- पाकिस्तान को समर्थन दे रहा चीन, सरकार संसद में करे चर्चा

कांग्रेस पिछले पांच साल से संसद में भारत-चीन संबंधों पर व्यापक चर्चा की मांग कर रही

सेना के खुलासे से चीन की भूमिका उजागर, रमेश ने कहा- पाकिस्तान को समर्थन दे रहा चीन, सरकार संसद में करे चर्चा

कांग्रेस ने कहा है कि सेना के खुलासे के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि आपरेशन सिंदूर के दौरान चीन ने पाकिस्तान की परोक्ष रूप से पूरी मदद की

नई दिल्ली। कांग्रेस ने कहा है कि सेना के खुलासे के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि आपरेशन सिंदूर के दौरान चीन ने पाकिस्तान की परोक्ष रूप से पूरी मदद की और चीन लगातार हमारे लिए बड़ी चुनौती बना हुआ है, इसलिए इसका सामूहिक सहमति से जवाब देने के लिए सरकार को चुप्पी तोड़नी चाहिए और इस मुद्दे पर संसद में चर्चा करानी चाहिए।

कांग्रेस संचार विभाग के प्रभारी जयराम रमेश ने लेफ्टिनेंट जनरल सिंह की उस टिप्पणी का उल्लेख किया जिसमें जनरल सिंह ने पाकिस्तानी वायुसेना को चीन की तरफ से मिली मदद का उल्लेख किया है। उनका कहना था कि यह वही चीन है जो 5 साल पहले लद्दाख में यथास्थिति का उल्लंघन करते हुए भारतीय क्षेत्र में घुस आया था। भारतीय सीमा में चीनी घुसपैठ को नकारते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19 जून 2020 को सार्वजनिक रूप से चीन को क्लीन चिट देते हुए कहा था कि चीन भारतीय सीमा में नहीं घुसा है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पिछले पांच साल से संसद में भारत-चीन संबंधों पर व्यापक चर्चा की मांग कर रही है, लेकिन मोदी सरकार लगातार इस पर बहस करने से इनकार कर रही है। कांग्रेस 21 जुलाई से शुरु हो रहे संसद सत्र में यह मांग फिर करेगी कि चीन को लेकर वह संसद में व्यापक चर्चा कराए। कांग्रेस नेता ने कहा कि सेना के अघिकारी के खुलासे से बाद मोदी सरकार को अब कम से कम चर्चा कराने के लिए सहमत होना ही चाहिए ताकि पाकिस्तान को माध्यम बनाकर पेश की जा रही चीनी चुनौतियों को लेकर सामूहिक विचार विमर्श के बाद आम सहमति बनाई जा सके।

उन्होंने कहा कि हाल ही में चीन ने कुनमिंग में पाकिस्तान और बंगलादेश के साथ त्रिपक्षीय बैठक की। चीन के साथ भारत का व्यापार घाटा रिकॉर्ड ऊंचाई स्तर पर पहुंच गया है और सरकार को यह भी समझना चाहिए कि सीमा समझौते पर पहुँचना यथास्थिति की बहाली नहीं है।

Read More सीएम ने मंत्रियों और भाजपा विधायकों की ली बैठक : सीएम भजनलाल ने कहा- जनता के प्रति जवाबदेही, उसकी अपेक्षा पूरी करना ही प्राथमिकता

Post Comment

Comment List

Latest News

पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब  पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब 
राज्यों में पराली जलाने की कोई घटना सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण का स्तर ऊंचा बना हुआ...
मुरलीपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई : व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार, वसूली का काम करता है आरोपी
कांग्रेस नेताओं के बयान पर भजनलाल शर्मा का पलटवार : पार्टी के झूठ और लूट ने उसे धरातल पर ला दिया, कहा- अपने कर्म पर ध्यान नहीं देते ये लोग 
प्रॉपर्टी कारोबारी की स्कॉर्पियो जलाने की साजिश : सीसीटीवी में कैद बदमाशों की करतूत, पेट्रोल डालकर गाड़ी में लगाई आग 
आप ने भाजपा की चुनावी धांधली को लेकर कांग्रेस की चुप्पी पर उठाए सवाल : सिर्फ अपनी पार्टी के लिए बोलते हैं राहुल गांधी, सौरभ भारद्वाज ने दी इन आरोपों पर बोलने की चुनौती
बेघरों के लिए ढाल बनी सरकार : आश्रय स्थलों का खड़ा किया मजबूत नेटवर्क, रैन बसेरों से 21 हजार से अधिक लोगों को मिल रहा सहारा
कांग्रेस ने संजय गांधी को दी श्रद्धांजलि, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चित्र पर अर्पित किए पुष्प