भाजपा की सरकार बनने पर मध्यम वर्ग परेशान : 10 साल पुरानी गाड़ियों पर बैन से डर में लोग, आतिशी ने कहा- गाड़ियों के मामले में कानून लाएं सरकार
विपक्ष उनका पूरा समर्थन करेगा
अब 10 साल पुरानी गाड़ियां पर प्रतिबंध लगाने से मध्यम वर्ग डरा हुआ है। उन्होंने कहा कि लोग वर्षों तक मेहनत करके अपने परिवार के लिए गाड़ी खरीदते हैं।
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) की वरिष्ठ नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार बनने के बाद मध्यम वर्ग को परेशान किया जा है। अतिशी ने मंगलवार को कहा कि भाजपा की सरकार ने पिछले 6 महीने में यहां के मध्यम वर्ग को परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। उन्होंने कहा कि लंबी बिजली कटौती से लेकर प्राईवेट स्कूलों की फीस बढ़ोत्तरी से मध्यम वर्ग परेशान है।
उन्होंने कहा कि अब 10 साल पुरानी गाड़ियां पर प्रतिबंध लगाने से मध्यम वर्ग डरा हुआ है। उन्होंने कहा कि लोग वर्षों तक मेहनत करके अपने परिवार के लिए गाड़ी खरीदते हैं, लेकिन भाजपा ने बिना सोचे समझे पुरानी गागाड़ियों को बंद कर दिया। भाजपा ने कार निर्माताओं के साथ सांठगांठ कर यह निर्णय लिया, ताकि लोगों को नई गाड़ी खरीदने के लिए मजबूर किया जा सके।
आप नेता ने कहा कि उनकी पार्टी की मांग है कि 10 साल पुरानी गाड़ियों पर प्रतिबंध के मामले में नया कानून लेकर आये, ताकि मध्यम वर्ग को सुरक्षा दी जा सके। भाजपा 10 साल पुरानी गाड़ियों के मामले में कानून लेकर आये, विपक्ष उनका पूरा समर्थन करेगा।

Comment List