बारामूला मुठभेड़ में जवान शहीद : चुरंडा इलाके में हुई थी गोलीबारी, एक दिन पहले ही दो जवान हुए थे शहीद
कुलगाम जिले के अखल जंगलों में भीषण गोलीबारी
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि खराब मौसम के बीच गोलीबारी हुई और बाद में इलाके में व्यापक तलाशी अभियान चलाया गया।
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में बुधवार तड़के नियंत्रण रेखा के पास हुई मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया। अधिकारियों ने बताया कि उरी सेक्टर के चुरंडा इलाके में तड़के लगभग 3:30 बजे भीषण लेकिन संक्षिप्त गोलीबारी हुई। मुठभेड़ के दौरान एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया और बाद में उसकी मृत्यु हो गई। शहीद जवान की पहचान बिहार के भागलपुर निवासी हवलदार अंकित कुमार के रूप में हुई है। यह स्पष्ट नहीं है कि यह बॉर्डर एक्शन टीम (बीएटी) का हमला था या उरी सेक्टर के चुरंडा इलाके में नाकाम की गई घुसपैठ की कोशिश थी। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि खराब मौसम के बीच गोलीबारी हुई और बाद में इलाके में व्यापक तलाशी अभियान चलाया गया।
एक दिन पहले ही दो जवान हुए थे शहीद
कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विधि कुमार बिरदी ने श्रीनगर में कहा कि हमें इस मुद्दे के बारे में अभी पता चला क्योंकि यह नियंत्रण रेखा (एलसी) से संबंधित मामला है। इसलिए, इसमें कुछ समय लगेगा। इससे पहले कुलगाम जिले के अखल जंगलों में भीषण गोलीबारी में सेना की आतंकवाद रोधी इकाई के दो जवान शहीद हो गए थे और दो अन्य घायल हुए थे। इसके चार दिन बाद यह घटना हुई है।

Comment List