दिल्ली मेट्रो किराए में बढ़ोत्तरी, सामान्य लाइनों पर एक रुपए से 4 रुपए और एयरपोर्ट लाइन पर 5 बढ़ाए
दिल्ली मेट्रो सेवाओं के यात्री किराए में बदलाव किया गया
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ( डीएमआरसी ) ने सोमवार से मेट्रो का किराया बढ़ा दिया है
नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ( डीएमआरसी ) ने सोमवार से मेट्रो का किराया बढ़ा दिया है। डीएमआरसी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स कि पर एक पोस्ट में कहा कि दिल्ली मेट्रो सेवाओं के यात्री किराए में बदलाव किया गया है। सामान्य लाइनों पर एक रुपए से 4 रुपए और एयरपोर्ट लाइन पर पांच रुपए तक की वृद्धि की गई है।
इस इजाफे के बाद शून्य से दो किलोमीटर के बीच की छोटी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों को अब 11 रुपए देने होंगे। इस बढ़ोतरी से पहले न्यूनतम किराया 10 रुपए था। लेकिन 32 किलोमीटर से ज्यादा की सबसे लंबी दूरी तय करने वालों को 64 रुपये देने होंगे। मेट्रो रेल सेवा किराए में बढ़ोत्तरी 2004 में, उसके बाद 2005 और 2009 में हुई थी। साल 2017 में भी मई और अक्टूबर में किराए में संशोधन हुआ था।

Comment List