कनाडा में बैठकर कनिष्क पार्ट-2 की साजिश में आतंकी पन्नू, खुफिया एजेंसियों ने किया खुलासा

कोई भी देश उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रहा है

कनाडा में बैठकर कनिष्क पार्ट-2 की साजिश में आतंकी पन्नू, खुफिया एजेंसियों ने किया खुलासा

एक की रिपोर्ट के मुताबिक शीर्ष खुफिया सूत्रों ने बताया है कि पन्नू युवाओं को भारत के खिलाफ भड़काने की कोशिश कर रहा है।

नई दिल्ली। कनाडा में भारत के खिलाफ रची जा रही बड़ी साजिश का खुलासा हुआ है। कनाडा में पल रहे आतंकवादी संगठन सिख फॉर जस्टिस के सरगना गुरपतवंत सिंह पन्नू ने 19 नवंबर को और उसके बाद एयर इंडिया की फ्लाइट से यात्रा करने वालों को चेतावनी दी है कि उन्हें खतरा हो सकता है। पन्नू की सीमित पहुंच होने के बावजूद एजेंसियां इसे हल्के में नहीं ले रही हैं। एक की रिपोर्ट के मुताबिक शीर्ष खुफिया सूत्रों ने बताया है कि पन्नू युवाओं को भारत के खिलाफ भड़काने की कोशिश कर रहा है। वह 1985 में एयर इंडिया कनिष्क फ्लाइट की तरह बम धमाके की धमकी दे रहा है। टॉप इंटेलिजेंस सूत्रों ने बताया, हमने प्रमुख शहरों में अपने सभी समकक्षों को अतिरिक्त सावधानी बरतने के लिए आगाह कर दिया है, जहां के लिए एयर इंडिया उड़ान भरती है। यह बेहद चिंता का विषय है कि पन्नू दुनिया में खुलेआम घूम रहा है और कोई भी देश उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रहा है।

कुछ कर नहीं सकता पन्नू 
सूत्रों ने दो टूक कहा कि वैसे तो पन्नू ऐसा कुछ भी करने में सक्षम नहीं है, लेकिन वह भारत के खिलाफ युवाओं को बरगला रहा है। सम्राट कनिष्क पर रखे गए नाम, एयर इंडिया बोइंग 747 फ्लाइट 23 जून 1985 को टोरंटो से उड़कर मॉन्ट्रियल के मिराबेल एयरपोर्ट, लंदन के हीथ्रो, दिल्ली के पालम और बॉम्बे में उतरने वाली थी। लेकिन रास्ते में हुए बम धमाके में चालक दल के 22 सदस्यों सहित 329 यात्रियों की मौत हो गई।

पन्नू के खिलाफ सबूत 
भारतीय खुफिया सूत्रों ने कहा कि हमारे पास न केवल पन्नू के खिलाफ बल्कि उन देशों के खिलाफ भी पर्याप्त सबूत हैं, जो इस वैश्विक आतंकवादी का सहयोग कर रहे हैं और यह भारत को रोजाना धमकी दे रहा है। उन्होंने कहा कि दुनिया पाकिस्तान के साथ उसके संबंध और उसके इमिग्रेशन रैकेट के बारे में जानती है। हम उम्मीद करते हैं कि कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो इस बात को समझेंगे और इस आतंकी के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।

सिखों से बोला पन्नू
पन्नू ने सिखों से 19 नवंबर को एयर इंडिया की फ्लाइट नहीं पकड़ने को कहा है और वैंकुअर से लंदन के लिए एयरलाइन की वैश्विक नाकेबंदी का आह्वान किया है। कुछ दिन पहले पन्नू ने एक वीडियो में कहा था, यह जानलेवा हो सकता है। उसने भारत सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा 19 नवंबर को बंद रहना चाहिए। इसी दिन क्रिकेट विश्व कप का फाइनल मैच होगा।

Read More अहमदाबाद में बड़ा हादसा : यह चमत्कार से कम नहीं- इतना बड़ा हादसा, सिर्फ एक यात्री बचा, खुद चलकर गया

 

Read More भारत में अभी और पड़ेगी प्रचंड गर्मी : 2030 तक गर्मी की अवधि में दोगुनी वृद्धि होने का अनुमान,  80 प्रतिशत जिलों में बारिश होने के आसार 

Tags: Flight

Post Comment

Comment List

Latest News

युवाओं में असमंजस की स्थिति, सरकार त्वरित करे स्थिति स्पष्ट : मदन राठौड़ ने युवाओं को गुमराह क्यों किया? जूली ने कहा- सरकार को त्वरित अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए  युवाओं में असमंजस की स्थिति, सरकार त्वरित करे स्थिति स्पष्ट : मदन राठौड़ ने युवाओं को गुमराह क्यों किया? जूली ने कहा- सरकार को त्वरित अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए 
आरएएस परीक्षा को लेकर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने सरकार से स्थिति स्पष्ट करने की मांग की है
अहमदाबाद विमान हादसा : भूमि के लिए ट्रैफिक जाम बना वरदान, 10 मिनट की देरी से पहुंचने पर छूटी फ्लाइट 
गृह राज्य मंत्री बेढम कल बाड़मेर दौरे पर, वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान की करेंगे समीक्षा 
मेडिकल विभाग का नया फरमान जारी, जो भामाशाहों पर पडेगा भारी : जूली ने कहा- दान या सेवा, प्रदाता की स्वेच्छा से दिए जाते हैं
धारा 55 एवं 57 के लम्बित प्रकरणों की जांच निर्धारित समय अवधि में करें पूरी, मंजू राजपाल ने अधिकारियों को दिए निर्देश
ईरान पर हमला इजरायल के अस्तित्व की लड़ाई : इस खतरे को कम करना चाहते हैं हम, श्लोमी ने कहा- हमलों में कई परमाणु वैज्ञानिक और सैन्य अधिकारी मारे गए 
फर्जी गेमिंग वेबसाइट से ऑनलाइन ठगी : किराए पर कमरे लेकर कर रहे थे ठगी, गिरोह का सरगना सचिन मित्तल फरार, 6 गिरफ्तार