सुखोई के टायर लगे रथ पर सवार होंगे भगवान जगन्नाथ, कोलकाता इस्कॉन ने 48 साल बाद पहिए बदले, रथयात्रा 27 जून से शुरू होगी
रथ में रूसी सुखोई जेट के टायर लगाए जा रहे
कोलकाता के इस्कॉन की ओर से इस वर्ष जगन्नाथ रथयात्रा 27 जून से शुरू कराई जाएगी, जो 8 दिन तक चलेगी।
कोलकाता। कोलकाता के इस्कॉन की ओर से इस वर्ष जगन्नाथ रथयात्रा 27 जून से शुरू कराई जाएगी, जो 8 दिन तक चलेगी। रथयात्रा से पहले भगवान जगन्नाथ रथयात्रा के रथ के पहियों को 48 साल बाद बदला गया है। इस बार रथ में रूसी सुखोई जेट के टायर लगाए जा रहे हैं। रथ 1.4 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगा।
इस्कॉन कोलकाता ने बताया कि पिछले कई सालों से रथ को चलाने में समस्या आ रही थी। आयोजक 15 सालों से नए टायर की तलाश में थे। बोइंग विमान के पुराने टायरों का इस्तेमाल किया जा था, लेकिन अब वे बाजार में मिलने मुश्किल हो रहे हैं।
इसके बाद आयोजकों ने सुखोई जेट के टायरों को रथ में लगाने का फैसला किया, क्योंकि इसका व्यास (डायमीटर) बोइंग के टायरों से मिलता-जुलता है। मैनेजमेंट ने कंपनी से सुखोई के 4 टायर खरीदे हैं। टायरों को इन दिनों रथ में लगाने का काम चल रहा है। जगन्नाथ रथ यात्रा हर साल आषाढ़ माह में शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि से शुरू होती है और शुक्ल पक्ष के 11वें दिन जगन्नाथ जी की वापसी के साथ यात्रा का समापन होता है। इस बार रथ यात्रा की शुरूआत 27 जून से होगी और 5 जुलाई को समाप्त होगी।

Comment List