Mehndipur Balaji: बेकाबू ट्रेलर ने स्कूल बस को मारी टक्कर, हादसे मे 16 बच्चे हुए घायल, दो गंभीर घायल
हाईवे पर मची चीख-पुकार, मदद को दौड़े लोग
घटना के बाद ट्रोला चालक ट्रोला लेकर मौके से फरार हो गया। वहीं बस में मौजूद छात्र-छात्राओं में चीख-पुकार मच गई। इस दौरान आसपास रहने वाले लोगों ने बस में मौजूद छात्रों को बाहर निकाला।
मेहंदीपुर बालाजी। नेशनल हाईवे 21 पर आज ठिकरिया के समीप बेकाबू ट्रेलर स्कूलबस को टक्कर मार दी। हादसे मे 16 बच्चे घायल हो गये ।वही दो स्कूली बच्चे गंभीर घायल हुए है। इस दौरान हाईवे चीख पुकार मच गई सूचना पर पहुँची बालाजी थाना पुलिस ने घायलों को राजकीय अस्पताल भिजवाया। मानपुर पुलिस उपाधीक्षक दीपक मीना मौक़े पर पहुँचे घटना की जानकारी ली। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जीनियस पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल की बस किरोड़ी, मीना सीमला, लंगड़ा बालाजी, गुर्जर सीमला और बालाजी मोड़ से स्कूली छात्रों को लेकर वापिस मानपुर जा रही थी।इस दौरान भरतपुर की तरफ जा रहे एक ट्रेलर ने बस को पीछे से टक्कर मार दी।
घटना के बाद बस में मची चीख-पुकार
घटना के बाद ट्रोला चालक ट्रोला लेकर मौके से फरार हो गया। वहीं बस में मौजूद छात्र-छात्राओं में चीख-पुकार मच गई। इस दौरान आसपास रहने वाले लोगों ने बस में मौजूद छात्रों को बाहर निकाला।
हादसे में 16 स्कूली बच्चे हुए घायल
बालाजी थाने के एएसआई शीशराम आर्य ने बताया कि हादसे में दो छत्र और 14 छात्राएं घायल हुई है। जिनमें ममता मीना, रोहित मीना, कविता मीना निवासी खेड़ापहाडपुर, मधु योगी, रिया गुर्जर, अंजली गुर्जर निवासी गुर्जर सीमला, हिमांशी मीना, मीनाक्षी मीना निवासी गढ़ौरा, याचिका योगी, देवांश योगी, स्वाति योगी, जिया योगी, स्नेहा योगी, रियांशी योगी, शिवानी योगी और प्रिया योगी निवासी घायल हुए है। वहीं हिमांशी और मीनाक्षी दोनों सगी बहनें है। जिन्हें जिला अस्पताल रैफर कर दिया है। वहीं मौके से फरार हुए ट्रेलर को पुलिस ने लंगड़ा बालाजी के समीप से पकड़ लिया है। जिसे जब्त कर थाने में खड़ा कर दिया। वहीं अस्पताल में मीना सीमला सरपंच शिवचरण योगी, हेड कांस्टेबल उमराव गुर्जर सहित मानपुर थाने का पुलिस जाब्ता भी मौजूद रहा।

Comment List