बंगाल में बहुमंजिला इमारत में लगी भीषण आग, अलार्म बजने से बिल्डिंग से बाहर निकले लोग,
आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है
मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। अग्निशमन कर्मियों ने आग बुझाने के लिए नली के पाइप का इस्तेमाल किया।
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के शहर कोलकाता के दक्षिणी इलाके बेकबागान में एजेंसी बोस रोड पर एक बहुमंजिला इमारत में दोपहर बाद भीषण आग लग गई। इस भवन में फ्लेट्स के साथ कामर्शियल गतिविधियां भी थीं। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि अपराह्न करीब तीन बजे इमारत की चौथी मंजिल पर बालकनी के बाहर तीन एसी मशीनों से आग की लपटें उठती देखी गईं। आनन-फानन में दमकल कर्मियों को सूचना दी गई। छह से अधिक फायर बिग्रेड गाड़ियां मौके पर पहुंची और मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। अग्निशमन कर्मियों ने आग बुझाने के लिए नली के पाइप का इस्तेमाल किया।
अलार्म सिस्टम की वजह से बचे लोग
इससे पहले, आग लगने का अलार्म बजने के तुरंत बाद कई लोग बिल्डिंग की सीढ़ियों का इस्तेमाल करके बिल्डिंग से बाहर निकल पाए। आग लगने के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। फिलहाल, आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है।

Comment List