मेघालय-नागालैंड के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे पीएम मोदी
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने दी जानकारी
राज्यपाल फागू चौहान से मिलकर सीएम कोनराड संगमा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है और सरकार बनाने का दावा पेश किया है।
एजेंसी/शिलांग। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेघालय और नागालैंड में नई सरकारों के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेंगे। यह जानकारी मेघालय के भाजपा अध्यक्ष अर्नेस्ट मावरी ने दी है। उन्होंने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह के लिए पीएम मोदी 7 मार्च को सुबह 11 बजे मेघालय पहुंचेंगे। शिलांग में समारोह में शामिल होने के बाद पीएम नागालैंड के लिए रवाना होंगे। अर्नेस्ट मावरी ने कहा हमें सरकार बनाने के लिए एनपीपी का समर्थन करने का निर्देश दिया गया है और शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री मोदी शामिल होंगे। राज्यपाल फागू चौहान से मिलकर सीएम कोनराड संगमा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है और सरकार बनाने का दावा पेश किया है। उन्होने 32 विधायकों के समर्थन का दावा किया है। एनपीपी के 26 विधायकों, भाजपा के 2 विधायकों के अलावा अन्य और भी विधायकों का उन्हें समर्थन हासिल है।

Comment List