एसआईआर पर रार : चुनाव आयोग की ओर मार्च कर रहे विपक्षी सांसदों को पुलिस ने रोका, अखिलेश यादव ने लांघा का बैरिकेड

पुलिस ने मार्ग में बैरीकेडिंग कर रखी थी

एसआईआर पर रार : चुनाव आयोग की ओर मार्च कर रहे विपक्षी सांसदों को पुलिस ने रोका, अखिलेश यादव ने लांघा का बैरिकेड

गांधी ने मीडिया से कहा कि यह लड़ाई राजनीतिक नहीं, संविधान बचाने की लड़ाई है। हम 'एक व्यक्ति एक वोट की लड़ाई लड़ रहे हैं।

नई दिल्ली। कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों के सदस्यों ने मतदाता सूची बनाने में कथित धांधली के विरोध में संसद भवन से चुनाव आयोग तक मार्च किया।  दिल्ली पुलिस ने विपक्ष के इस मार्च को बीच में ही रोक दिया। इस दौरान समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव और कुछ अन्य सदस्यों ने पुलिस बैरिकेड लांघने का प्रयास किया। पुलिस मार्च में शामिल विपक्ष के कई नेताओं को निषेधाज्ञा के उल्लंघन के आरोप में कुछ समय के लिए हिरासत में ले लिया गया। उन्हें बस में बिठाकर संसद मार्ग थाने ले जाया गया। बस में ले जाये गये इन नेताओं में  लोक सभा में  विपक्ष के नेता राहुल गांधी, सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा, शिव सेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के संजय राऊत, तृणमूल कांग्रेस की सागरिका घोष और प्रदर्शन में शामिल सैकड़ों अन्य सांसद शामिल थे। उनके हाथों में मतदाता सूचियों की विशेष गहन पुनरीक्षण  (एसआईआर) के खिलाफ बैनर और पोस्टर भी थे।

गांधी ने मीडिया से कहा कि यह लड़ाई राजनीतिक नहीं, संविधान बचाने की लड़ाई है। हम 'एक व्यक्ति एक वोट की लड़ाई लड़ रहे हैं। हम एक साफ-सुथरी मतदाता सूची चाहते हैं। वाड्रा ने पुलिस की बस में बैठाये जाने के बाद मीडिया से कहा कि यह सरकार डरी हुई है। इससे पहले विपक्षी इंडिया गठबंधन के सांसदों ने संसद भवन परिसर में एकत्र होकर प्रदर्शन किया और वहां से चुनाव आयोग के मुख्यालय की ओर पैदल मार्च शुरू किया। दिल्ली पुलिस ने उन्हें संसद भवन के बाहर रोक दिया था। पुलिस ने मार्ग में बैरीकेडिंग कर रखी थी।

पुलिस के हस्तक्षेप के विरोध में विपक्षी  सदस्य सड़क पर धरना देने लगे।  इस दौरान सांसदों और दिल्ली पुलिस के बीच हल्की नोक-झोंक हुई। पुलिस ने उन्हें क्षेत्र में  सुरक्षा की दृष्टि से लागू निषेधाज्ञा का हवाला देते हुए आगे नहीं बढऩे का अनुरोध किया। प्रदर्शनकारियों में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार) के शरद पवार, सुप्रिया सुले, निर्दलीय पप्पू यादव, कांग्रेस की कुमारी सेलजा और बड़ी संख्या में विपक्षी दलों के अन्य सांसद शामिल थे।

 

Read More इंडिगो उड़ान संकट पर सुप्रीम कोर्ट का तत्काल सुनवाई से इनकार, कहा-एयरलाइन नहीं चला सकते तो...

Post Comment

Comment List

Latest News

पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब  पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब 
राज्यों में पराली जलाने की कोई घटना सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण का स्तर ऊंचा बना हुआ...
मुरलीपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई : व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार, वसूली का काम करता है आरोपी
कांग्रेस नेताओं के बयान पर भजनलाल शर्मा का पलटवार : पार्टी के झूठ और लूट ने उसे धरातल पर ला दिया, कहा- अपने कर्म पर ध्यान नहीं देते ये लोग 
प्रॉपर्टी कारोबारी की स्कॉर्पियो जलाने की साजिश : सीसीटीवी में कैद बदमाशों की करतूत, पेट्रोल डालकर गाड़ी में लगाई आग 
आप ने भाजपा की चुनावी धांधली को लेकर कांग्रेस की चुप्पी पर उठाए सवाल : सिर्फ अपनी पार्टी के लिए बोलते हैं राहुल गांधी, सौरभ भारद्वाज ने दी इन आरोपों पर बोलने की चुनौती
बेघरों के लिए ढाल बनी सरकार : आश्रय स्थलों का खड़ा किया मजबूत नेटवर्क, रैन बसेरों से 21 हजार से अधिक लोगों को मिल रहा सहारा
कांग्रेस ने संजय गांधी को दी श्रद्धांजलि, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चित्र पर अर्पित किए पुष्प