राहुल गांधी ने फिर उठाया वायु प्रदूषण का मुद्दा : भारी कीमत चुका रहे लोग, कहा- दिहाड़ी मजदूरों का जीवन अत्यधिक प्रभावित
रोड़ों आम भारतीय हर दिन इस बोझ को झेल रहे हैं
समस्या का सबसे ज्यादा खामियाजा हमारे बच्चों को झेलना पड़ रहा है। उनका कहना था कि इस संकट से सबसे अधिक नुकसान बच्चों को हो रहा है।
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष तथा लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण का मुद्दा फिर उठाते हुए कहा कि इससे बच्चों और लोगों पर बुरा असर पड़ रहा है और दिहाड़ी मजदूरों का जीवन अत्यधिक प्रभावित हो रहा है। गांधी ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि वायु प्रदूषण की भारी कीमत हम चुका रहे है। हमारे स्वास्थ्य और हमारी अर्थव्यवस्था दोनों पर इसका बुरा असर पड़ रहा है। करोड़ों आम भारतीय हर दिन इस बोझ को झेल रहे हैं।
उन्होंने कहा कि इस समस्या का सबसे ज्यादा खामियाजा हमारे बच्चों को झेलना पड़ रहा है। उनका कहना था कि इस संकट से सबसे अधिक नुकसान बच्चों को हो रहा है। विशेषकर निर्माण श्रमिकों और दिहाड़ी मजदूरों की आजीविका बुरी तरह प्रभावित हो रही है। इस संकट को अगली सर्दी तक भुलाया नहीं जा सकता। बदलाव की दिशा में पहला कदम है अपनी आवाज उठाना। गांधी ने लोगों से इस संकट के कारण हो रही समस्या के अनुभव साझा करने का आग्रह करते हुए कहा कि वायु प्रदूषण ने आपको या आपके प्रियजनों को कैसे प्रभावित किया है, इसकी अपनी कहानी यहां साझा करे।

Comment List