अमृत स्टेशनों से रेल का सफर और होगा आसान, सीमावर्ती क्षेत्रों में रक्षा ढांचागत सुविधाओं को मिलेगी मजबूती : मोदी
यात्रियों का रेल का सफर और अधिक आसान हो जाएगा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि वह 100 से ज्यादा अमृत स्टेशनों का उद्घाटन करेंगे।
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि वह 100 से ज्यादा अमृत स्टेशनों का उद्घाटन करेंगे, जिससे यात्रियों का रेल का सफर और अधिक आसान हो जाएगा। प्रधानमंत्री ने राजस्थान में कई सड़क परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास किये जाने का भी उल्लेख करते हुए कहा कि इससे सीमावर्ती क्षेत्रों में रक्षा ढांचागत सुविधाओं को मजबूती मिलेगी।
मोदी एक दिन के राजस्थान दौरे पर जा रहे हैं, जहां वह 26 हजार करोड़ रूपए की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास या उद्घाटन करेंगे। इससे पहले उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पोस्ट में कहा कि भारतीय रेल के लिए कल का दिन ऐतिहासिक और अविस्मरणीय होने जा रहा है। राजस्थान के बीकानेर में सुबह साढे 11 बजे अब तक रिडेवलप किए गए 100 से ज्यादा अमृत स्टेशनों के उद्घाटन का सौभाग्य मिलेगा। इनसे देशवासियों के लिए रेल का सफर और आसान होने वाला है।
एक अन्य पोस्ट में उन्होंने कहा कि राजस्थान के अपने दौरे में कई और परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास का भी अवसर मिलेगा। इनमें अनेक सड़क परियोजनाएं भी शामिल हैं। इनसे जहां आवाजाही की सुविधाएं बढ़ेंगी, वहीं सीमावर्ती क्षेत्रों में हमारे डिफेंस इंफ्रास्ट्रक्चर को भी और मजबूती मिलेगी।
Comment List