सैलजा का भाजपा सरकार पर तंज : संसद की कार्यवाही में बोलने तक नहीं दिया जाता, कहा- राहुल गांधी की आवाज दबाना लोकतंत्र का अपमान 

सरकार विपक्ष की आवाज को दबाने के प्रयासों करती रही है

सैलजा का भाजपा सरकार पर तंज : संसद की कार्यवाही में बोलने तक नहीं दिया जाता, कहा- राहुल गांधी की आवाज दबाना लोकतंत्र का अपमान 

अगर सरकार हर चीज के लिए तैयार हैं, तो नेता प्रतिपक्ष का मुंह क्यों बंद कर रहे। नेता प्रतिपक्ष राहुल की आवाज दबाना लोकतंत्र का अपमान है।

चंडीगढ़। कांग्रेस की महासचिव एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि  प्रतिपक्ष नेता राहुल गांधी को संसद की कार्यवाही में बोलने तक नहीं दिया जाता, जो लोकतंत्र का अपमान है। सैलजा ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के साथ-साथ देश में बहुत से मुद्दे हैं, जिस पर चर्चा होनी चाहिए, लेकिन केन्द्र सरकार किसी विषय पर चर्चा नहीं करना चाहती। यह सरकार हमेशा से मुद्दों पर चर्चा से भागती रही है। अगर सरकार हर चीज के लिए तैयार हैं, तो नेता प्रतिपक्ष का मुंह क्यों बंद कर रहे। नेता प्रतिपक्ष राहुल की आवाज दबाना लोकतंत्र का अपमान है।

सैलजा ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर और ट्रंप के सीजफायर के किए गए दावे पर विपक्ष ने सरकार से जवाब के लिए संसद के दोनों ही सदनों में मांग उठाई, लेकिन लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को बोलने ही नहीं दिया जा रहा। सरकार विपक्ष की आवाज को दबाने के प्रयासों करती रही है। राहुल गांधी चाहते है कि सदन में सच्चाई सामने आनी चाहिए। उन्होने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जब से सत्ता में आई हैं, वह मीडिया के सामने कुछ कहती है और उसी मुद्दे पर सदन में जवाब देने के पर मौन साध लेती है। यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि संसद में नेता प्रतिपक्ष राहुल को लगातार बोलने नहीं दिया जा रहा। यह न केवल एक परंपरा का उल्लंघन है बल्कि देश की लोकतांत्रिक भावना के खिलाफ भी है।

सैलजा ने कहा कि देश में बेरोजगारी, महंगाई, कृषि संकट, सामाजिक तनाव और महिलाओं की सुरक्षा जैसे कई गंभीर मुद्दे हैं, जिन पर चर्चा आवश्यक है, लेकिन भाजपा सरकार हर बार इन मुद्दों से भागती है और विपक्ष की आवाज को दबाने का प्रयास करती है। हम यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि हम चुप नहीं बैठेंगे। विपक्ष की आवाज को संसद में उठाना हमारा संवैधानिक अधिकार है। 

Tags: selja

Post Comment

Comment List

Latest News

पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब  पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब 
राज्यों में पराली जलाने की कोई घटना सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण का स्तर ऊंचा बना हुआ...
मुरलीपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई : व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार, वसूली का काम करता है आरोपी
कांग्रेस नेताओं के बयान पर भजनलाल शर्मा का पलटवार : पार्टी के झूठ और लूट ने उसे धरातल पर ला दिया, कहा- अपने कर्म पर ध्यान नहीं देते ये लोग 
प्रॉपर्टी कारोबारी की स्कॉर्पियो जलाने की साजिश : सीसीटीवी में कैद बदमाशों की करतूत, पेट्रोल डालकर गाड़ी में लगाई आग 
आप ने भाजपा की चुनावी धांधली को लेकर कांग्रेस की चुप्पी पर उठाए सवाल : सिर्फ अपनी पार्टी के लिए बोलते हैं राहुल गांधी, सौरभ भारद्वाज ने दी इन आरोपों पर बोलने की चुनौती
बेघरों के लिए ढाल बनी सरकार : आश्रय स्थलों का खड़ा किया मजबूत नेटवर्क, रैन बसेरों से 21 हजार से अधिक लोगों को मिल रहा सहारा
कांग्रेस ने संजय गांधी को दी श्रद्धांजलि, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चित्र पर अर्पित किए पुष्प