दिल्ली में मेट्रो स्टेशन के पास फैक्ट्री में लगी आग : बिल्डिंग से निकलता रहा धुआं, 3 लोगों की मौत
पूरी फैक्ट्री जल गई
दमकल विभाग के अधिकारी अशोक कुमार जायसवाल ने कहा कि हमें आग लगने की सूचना मिली, लेकिन जब हम पहुंचे, तो पता चला कि आग वास्तव में करीब एक घंटे पहले लगी थी। तब तक पूरी फैक्ट्री जल गई।
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी के रिठाला मेट्रो स्टेशन के पास स्थित पॉलीथीन फैक्ट्ररी में मंगलवार शाम भीषण आग लगने से 3 लोगों की मौत हो गयी और अन्य तीन गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। अग्निशमन विभाग को इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल विभाग की 15 गाड़ियां और पुलिस की टीम पहुंची। दमकल विभाग के अधिकारी अशोक कुमार जायसवाल ने कहा कि हमें आग लगने की सूचना मिली, लेकिन जब हम पहुंचे, तो पता चला कि आग वास्तव में करीब एक घंटे पहले लगी थी। तब तक पूरी फैक्ट्री जल गई।
दमकल अधिकारियों ने बताया कि घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन दूसरी और तीसरी मंजिल पर जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। आग पर काबू पाने के बाद भी बिल्डिंग के अंदर से सुबह तक धुआं निकलता रहा। साथ ही हादसे मे तीन लोगों की मौत होने और अन्य तीन लोग घायल हुए हैं। जायसवाल ने कहा कि आग पर काबू पाने के लिए पहले जेसीबी मशीन की मदद से बिल्डिंग की एक दीवार को तोड़ा गया, जिससे उसके अंदर लगी आग को बुझाने की कोशिश की गई।

Comment List