Stock Market All Time High : सेंसेक्स ने पहली बार 81 हजार का आंकड़ा छुआ

आईटी और टेक शेयरों ने बाजार को नए शिखर पर पहुंचाया

Stock Market All Time High : सेंसेक्स ने पहली बार 81 हजार का आंकड़ा छुआ

विश्व बाजार की तेजी के बीच स्थानीय स्तर पर आईटी और टेक समूह के शेयरों में हुई जबरदस्त लिवाली ने आज शेयर बाजार को ऊंचाई के नए शिखर पर पहुंचा दिया।

मुंबई। विश्व बाजार की तेजी के बीच स्थानीय स्तर पर आईटी और टेक समूह के शेयरों में हुई जबरदस्त लिवाली ने आज शेयर बाजार को ऊंचाई के नए शिखर पर पहुंचा दिया।

बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 626.91 अंक अर्थात 0.78 प्रतिशत की तेजी के साथ पहली बार 81 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 81,343.46 अंक पर पहुंच गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 187.85 अंक यानी 0.76 प्रतिशत मजबूत होकर 24,800.85 अंक के सार्वकालिक उच्चतम स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कारोबार के दौरान दिग्गज कंपनियों के विपरीत बीएसई की मझौली और छोटी कंपनियों के शेयरों में मुनाफावसूली हुई, जिससे मिडकैप 0.99 प्रतिशत की गिरावट लेकर 47,351.90 अंक और स्मॉलकैप 1.15 प्रतिशत लुढ़ककर 53,675.92 अंक रह गया।

इस दौरान बीएसई में कुल 4016 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1424 में लिवाली जबकि 2500 में बिकवाली हुई वहीं 92 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 35 कंपनियों में बढ़त जबकि 15 में गिरावट रही।

विश्लेषकों के अनुसार, नवंबर में होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव वैश्विक स्तर पर बाजारों को प्रभावित करने वाला एक प्रमुख कारक है। जनमत सर्वेक्षणों से संकेत मिलता है कि अब डॉनल्ड ट्रम्प का राष्ट्रपति बनना अधिक संभावित है। ट्रम्प के राष्ट्रपति बनने का निहितार्थ अमेरिका में आयात पर उच्च टैरिफ है, विशेष रूप से चीन से। इसके अलावा, ट्रम्प कमजोर डॉलर के पक्ष में हैं।

Read More जयपुर एयरपोर्ट से बडी खबर : नशे में मिला चार्टर विमान का पायलट, बीए टेस्ट मिला पॉजिटिव; एयरपोर्ट पर रोकी फ्लाइट

डॉलर में पहले से ही गिरावट आनी शुरू हो गई है और डॉलर इंडेक्स अब 103.68 पर है। इसका मतलब है कि सोने की कीमतें बढ़ रही हैं। भारतीय शेयर बाजार के नजरिए से सकारात्मक बात यह है कि डॉलर के कमजोर पडऩे से विदेशी पोर्टफोलियो निवेश प्रवाह घरेलू बाजार में बढ़ेगा, जिससे बाजार में लचीलापन आएगा।

Read More सुप्रीम कोर्ट ने अवैध बंगलादेशी प्रवासियों की अनिश्चितकालीन हिरासत पर केन्द्र से मांगा स्पष्टीकरण, पूछा -  सजा पूरी करने के बाद कितने अप्रवासियों को हिरासत में रखा 

इससे निवेश धारणा मजबूत हुई और बीएसई के आईटी और टेक समेत आठ समूहों में जमकर लिवाली हुई। इस दौरान आईटी 1.84, टेक 1.84, एफएमसीजी 0.86, वित्तीय सेवाएं 0.21, हेल्थकेयर 0.05, दूरसंचार 0.63, ऑटो 0.35 और बैंकिंग समूह के शेयर 0.48 प्रतिशत चढ़ गए।

Read More फोर्ब्स ने जारी की सूची : दुनिया के 10 सबसे शक्तिशाली देशों की सूची से भारत बाहर, विशेषज्ञों का तर्क - 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देश को बाहर रखना समझ से परे 

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रुझान सकारात्मक रहा। इससे ब्रिटेन का एफ़टीएसई 0.76, जर्मनी का डैक्स 0.21, हांगकांग का हैंगसेंग 0.22 और चीन का शंघाई कम्पोजिट 0.48 प्रतिशत मजबूत रहा वहीं जापान के निक्केई में 2.36 प्रतिशत की गिरावट रही।

Post Comment

Comment List

Latest News

सोनी एंटरटेनमेंट टेलिविजन का नया हॉरर शो ‘आमि डाकिनी’, हॉरर, रहस्य और मानवीय भावनाओं का अनूठा संगम  सोनी एंटरटेनमेंट टेलिविजन का नया हॉरर शो ‘आमि डाकिनी’, हॉरर, रहस्य और मानवीय भावनाओं का अनूठा संगम 
सोनी एंटरटेनमेंट टेलिविजन बहुत जल्द अपना नया हॉरर शो ‘आमि डाकिनी’ लेकर आ रहा है।
स्कूल बस के पलटने से एक छात्रा की मौत : हादसे में 8 बच्चे गंभीर घायल, पुलिस ने बस के शीशे तोड़कर घायलों को निकाला बाहर;  बिना बाल वाहिनी परमिट के चल रही थी बस 
प्रश्न का लिखित उत्तर पढ़ने के मुद्दे पर आसान और पक्ष-विपक्ष सदस्यों में बहस : वासुदेव देवनानी ने किया हस्तश्रेप, कहा- लिखित उत्तर नहीं पढ़ने से समय की होगी बचत 
चिड़ियाघर लगाएगा बर्ड फेयर : पक्षी विशेषज्ञ देंगे विभिन्न बर्ड्स की जानकारी, बच्चे करेंगे मानसागर की पाल से विभिन्न प्रजातियों का अवलोकन 
एक करोड़ के सवाल का सामना करती नजर आएंगी इशिता गुप्ता
सिटी बसों के लिए प्राइवेट कम्पनियों से ली जाएंगी सेवाएं : विधानसभा में झाबर सिंह खर्रा ने दिया जवाब, विपक्ष ने जताया सरकार की कार्यशैली पर विरोध; जूली ने कहा- प्राइवेट कम्पनियों को काम सौंपकर जिम्मेदारी से बच रही सरकार 
अमेरिका से डिपोर्ट किए गए लोगों को लेकर भारत पहुंचा विमान, 104 लोग थे सवार