ओवल में टीम इंडिया की रोमांचक जीत : टेस्ट सीरीज 2-2 से बराबर, सिराज ने इंग्लैंड के जबड़े से छीनी जीत
प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे हैरी ब्रूक
भारत ने पांचवें टेस्ट मैच के पांचवें दिन पहले सत्र में इंग्लैंड को दूसरी पारी में 367 रन पर समेट कर मुकाबला छह रनों से जीत लिया।
लंदन। मोहम्मद सिराज (पांच विकेट) और प्रसिद्ध कृष्णा (चार विकेट) की घातक गेंदबाजी की बदौलत भारत ने पांचवें टेस्ट मैच के पांचवें दिन पहले सत्र में इंग्लैंड को दूसरी पारी में 367 रन पर समेट कर मुकाबला छह रनों से जीत लिया। इसी के साथ भारत ने पांच मैचों की तेंदुलकर-एंडरसन सीरीज में दो-दो की बराबरी कर ली।
इंग्लैंड ने कल के छह विकेट पर 339 रनों से आगे खेलना शुरु किया। आज सुबह के सत्र में 78वें ओवर की तीसरी गेंद पर मोहम्मद सिराज ने ध्रुव जुरेल के हाथों जेमी स्मिथ (दो) को कैच आउट कराकर भारत को सातवीं सफलता दिलाई। इसके बाद सिराज ने जेमी ओवर्टन (नौ) को पगबाधा आउटकर भारत को जीत के करीब पहुंचा दिया। इसके बाद प्रसिद्ध कृष्णा ने ब्लॉक होल में गेंद डालकर जॉश टंग (शून्य) को बोल्ड कर भारत को नौंवी सफलता दिलाई। 86वें ओवर की पहली गेंद पर मोहम्मद सिराज ने एटकिंसन का ऑफ स्टंप उखाड़ कर मैच भारत की झोली में डाल दिया। इसी के साथ भारत ने इंग्लैंड को 367 के स्कोर पर ऑलआउटकर छह रन से मुकाबला जीत लिया और पांच मैचों की सीरीज 2-2 से बराबर कर ली है।
जीत के नायक रहे मोहम्मद सिराज :
भारत की इस रोमांचक जीत के नायक मोहम्मद सिराज रहे। सिराज ने 30.1 ओवर में 104 रन देकर पांच विकेट लिए। प्रसिद्ध कृष्णा ने 27 ओवर में 126 रन देकर चार विकेट झटके। आकाश दीप ने एक बल्लेबाज को आउट किया। मोहम्मद सिराज को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Comment List