कामकाजी महिलाओं के उत्थान को सरकार दे रही प्राथमिकता, सामाजिक संस्थाएं समाज के रीढ़ की तरह कार्य करती हैं : रेखा
दिल्ली सरकार अपने विभिन्न योजनाओं को धरातल पर लाने का कार्य कर रही
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली सरकार महिलाओं के हितों को प्राथमिकता श्रेणी में शीर्ष पर रखती है और कामकाजी महिलाओं का उत्थान हमारी प्राथमिकता है
नई दिल्ली। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली सरकार महिलाओं के हितों को प्राथमिकता श्रेणी में शीर्ष पर रखती है और कामकाजी महिलाओं का उत्थान हमारी प्राथमिकता है। गुप्ता ने यहाँ बुराड़ी में एक कार्यक्रम में कहा कि सामाजिक संस्थाएं समाज के रीढ़ की तरह कार्य करती हैं, जो न केवल लोगों के जीवन को सुदृढ़ बनाने का कार्य करती हैं बल्कि राष्ट्र निर्माण में भी अपना बहुमूल्य योगदान देती हैं।
उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार महिलाओं के हितों को प्राथमिकता श्रेणी में शीर्ष पर रखती है। हमारा ध्येय है कि कामकाजी महिलाओं का उत्थान हो। इस कड़ी में दिल्ली सरकार अपने विभिन्न योजनाओं को धरातल पर लाने का कार्य कर रही। मुख्यमंत्री ने चौपाल संस्था के सामाजिक कार्यों की सराहना की और बताया कि ऐसे सामाजिक संस्थाएं समाज के रीढ़ की तरह कार्य करती हैं, जो न सिर्फ लोगों के जीवन को सुदृढ़ बनाने का कार्य करती हैं बल्कि राष्ट्र निर्माण में भी अपना बहुमूल्य योगदान देती हैं। मुख्यमंत्री ने इस बात पर प्रसन्नता जाहिर की चौपाल संस्था कामकाजी महिलाओं को जरूरत के लिए ब्याज मुक्त ऋण प्रदान करती हैं, ताकि यह महिलाएं अपने व्यवसाय या कामकाज को और मजबूत कर सकें।
इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय सांसद मनोज तिवारी, विधायक अजय माहवार व राजकुमार भाटिया, मेयर राजा इक़बाल सिंह, नगर निगम में नेता सदन में प्रवेश वाही के अलावा गणमान्य लोग मौजूद थे।

Comment List